पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले की एक 18 वर्षीय युवती अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर में रहकर बच्चों को देखभाल करती है। 27 दिसंबर की रात पड़ोस के घर में शादी थी। वह शादी देखने गई थी। रात 10 बजे घर वापस लौट रही थी। इस बीच रास्ते में एक बाइक सवार युवक कमोदाबिहार में किराए के मकान में रहने वाला निरंजन टोप्पो उसके पास पहुंचा और घर छोडऩे की बात कहकर जबरन बाइक पर बैठा लिया।
युवती को घर पहुंचाने के बजाए आरोपी अपने कमरे में ले गया और वहा उसके साथ बलात्कार किया। दूसरे दिन सुबह आरोपी बाइक से युवती को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया और भाग गया। युवती ने घटना की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद युवती ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में की। मामले में पुलिस ने धारा 376(2)(ढ), 342 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।