रायपुर

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं, हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते- मुक्केबाज विजेंद्र सिंह

आप जीतते हैं या फिर सीखते हैं। एक खिलाड़ी कभी हारता नहीं हैं। हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक खेल प्रतिभाओं से संपन्न राज्य है। आखिर में उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबले बढियाँ का नारा लगाया।

रायपुरJan 12, 2020 / 03:56 pm

Karunakant Chaubey

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं, हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते- मुक्केबाज विजेंद्र सिंह

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि यह महोत्सव विलुप्त होती हमारी ग्रामीण संस्कृति और खेलों को सहेजने में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की जमकर सराहना की।

छपाक पर सियासत: कांग्रेस नेता ने खरीदी फिल्म की 200 टिकट, ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव में आने का मौका मिला। उन्होंने सरकार को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी खेल में दो चीजें होती है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कर रहे थे तैयारी, ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

एक तो आप जीतते हैं या फिर सीखते हैं। एक खिलाड़ी कभी हारता नहीं हैं। हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक खेल प्रतिभाओं से संपन्न राज्य है। आखिर में उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबले बढियाँ का नारा लगाया।

Hindi News / Raipur / आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं, हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते- मुक्केबाज विजेंद्र सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.