scriptदिवाली से पहले नवरात्र में चल रही सोने की एडवांस बुकिंग, शोरूम ग्राहकों से आबाद | Book Gold in advance for Dhanteras and Diwali in cheap rate | Patrika News
रायपुर

दिवाली से पहले नवरात्र में चल रही सोने की एडवांस बुकिंग, शोरूम ग्राहकों से आबाद

– कोविड-19 (COVID-19) के दौर में भी सराफा में मंदी का असर नहीं
– सोना-चांदी चार महीने से 50 हजार रुपए के पार, फिर भी शोरूम ग्राहकों से आबाद

रायपुरOct 22, 2020 / 08:59 am

Ashish Gupta

gold_news.jpg
रायपुर. कोविड-19 (COVID-19) के दौर में भी सराफा में मंदी का असर नहीं हुआ, बल्कि पिछले साल से ज्यादा रिटर्न का रिकार्ड बन गया। सोने-चांदी (Gold-Silver Rate) की कीमतें बीते चार महीने से 50 हजार के पार बनी हुई है। बीते वर्ष त्यौहारी सीजन में सोने की कीमतें 35 से 38 हजार के आस-पास बनी हुई थी, लेकिन इस साल सोना प्रति 10 ग्राम की कीमतें 53200 रुपए पर आ चुकी है।
त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतें हॉफ सेंचुरी से नीचे नहीं आई है। मार्च के बाद से बहुमूल्य धातुओं में तेजी का रूख नवरात्रि में भी बना हुआ है। कीमतों में इजाफे के बाद ग्राहकों ने दूरी नहीं बनाई बल्कि खरीदारी और तेज हो गई। त्यौहारी सीजन में शो-रूम ग्राहकों से आबाद है।
सराफा कारोबारियों के मुताबिक कीमतों में इजाफे के बाद बहुमूल्य धातुओं के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ा है। यह कारण है कि सोने की कीमतें पिछले 6 महीनों में 50 हजार से नीचे नहीं आ पाई है। इसी तरह चांदी में भी तेजी का आलम है कि चांदी प्रति किलो 65300 रुपए पर कायम है।

एडवांस बुकिंग और अन्य ऑफर
सदर बाजार के साथ ही जीई रोड व अन्य शो-रूम में ऑफरों के जरिए ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। सोने की बढ़ी हुई कीमतों के बाद 50 फीसदी कैश के जरिए एडवांस बुकिंग भी जारी है, जिसमें कीमत बढऩे पर एडवांस बुकिंग वाली पुरानी कीमत पर ग्राहक शो-रूम से गहने ले सकेंगे।

लोन में 90 फीसदी तक कैश
आरबीआई के दिशा-निर्देशों के बाद सोने की कीमतों के मुताबिक 90 फीसदी तक गोल्ड लोन लिया जा सकेगा। पहले यह सीमा 75 फीसदी के करीब तय की गई थी। मतलब सोने की कीमतें बढऩे के साथ ही गोल्ड लोन में ग्राहकों को 15 फीसदी का ज्यादा रिटर्न हासिल होगा। आरबीआई द्वारा बैंकों को दी गई यह छूट 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगी। आरबीआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 01 अप्रैल 2021 से गोल्ड ज्वैलरी पर दिए जाने वाले नए ऋण की सीमा पुन: उसके मूल्य के 75 फीसदी के बराबर रह जाएगी।

क्या कहते हैं कारोबारी ?
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक कोरोनाकाल में भी सोने के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है, बल्कि कीमतों के साथ खरीदारी बढ़ी है। यही स्थिति चांदी में भी है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपचंद कोटडिय़ा ने बताया कि त्यौहारी सीजन में भी कीमतें 50 हजार से नीचे आने की उम्मीद नहीं है। पिछले कुछ महीनों के ट्रेंड के मुताबिक आने वाले दिनों में कीमतों में रिटर्न बरकरार रहेगा।

एक साल के भीतर इस तरह बढ़ी कीमतें
तारीख- सोना
1 जनवरी 2020-40100
1 जुलाई 2020-50000
21 अक्टूबर 2020- 52100
30 जुलाई 2019- 30000
1 अगस्त 2019-33550
20 अक्टूबर- 37500
1 दिसंबर 2019-38950

वर्तमान में कीमतें
सोना प्रति 10 ग्राम- 53200
चांदी प्रति किलो पक्की- 65300

Hindi News / Raipur / दिवाली से पहले नवरात्र में चल रही सोने की एडवांस बुकिंग, शोरूम ग्राहकों से आबाद

ट्रेंडिंग वीडियो