द्वितीय परीक्षा जुलाई में आयोजित जाएगी। परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 21 से 30 जून तक निर्धारित है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 2 जुलाई तक फार्म जमा कर सकते हैं। द्वितीय परीक्षा के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से और अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
NEET UG 2024: नीट को लेकर बालोद-दंतेवाड़ा में मचा था कोहराम, NTA ने बदल दिया सेंटर
पूरक नहीं, सभी को मिलेगा मौका दोबारा मुख्य परीक्षा के आयोजन से अब पूरक परीक्षा का नहीं कराई जाएगी। द्वितीय मुख्य परीक्षा में मुख्य परीक्षा के परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाएगी। परिणाम भी द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा।Board Exam 2024: 10वीं में 16165 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण, 63910 फेल
द्वितीय मुख्य परीक्षा ऐसे छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो बोर्ड में कम नंबर आने असतुंष्ट हैं। 9 मई को माशिमं ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 10वीं में 16165 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। 63910 छात्र-छात्राएं फेल हो गईं थी। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 11498 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थीं और 27554 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहीं। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम सुधारने के लिए दूसरा मौका मिलने जा रहा है। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा में 19012 छात्रों पर पूरक लगा है। 12वीं परीक्षा के परिणाम 22232 छात्रों पर पूरक लगा है।Board Exam 2024: निर्धारित आवेदन शुल्क
एक विषय: 280 रुपए अतिरिक्तदो विषय: 340 रुपए अतिरिक्त
तीन से ज्यादा विषय: 640 रुपए अतिरिक्त
विलंब शुल्क : सामान्य के साथ 770 रुपए अतिरिक्त
प्रैक्टिकल शुल्क: 80 रुपए
यह भी पढ़ें