रायपुर

अगर आपका भी मोबाइल हो गया है चोरी..तो घर बैठे करे ब्लॉक और रखे निगरानी, बस करना होगा ये काम

CG Raipur News : अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो गया है, तो उसे सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) के जरिए घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं।

रायपुरJul 24, 2023 / 11:23 am

Kanakdurga jha

अगर आपका भी मोबाइल हो गया है चोरी..तो घर बैठे करे ब्लॉक और रखे निगरानी, बस करना होगा ये काम

CG Raipur News : अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो गया है, तो उसे सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) के जरिए घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं। इससे वह मोबाइल दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। अगर कोई इस्तेमाल करेगा, तो पुलिस के अलावा आप भी उसकी निगरानी कर सकेंगे। रायपुर पुलिस ने इसी तरह ट्रेक करके चोरी हुए 14 मोबाइल बरामद किए हैं।
मोबाइल चोरी व गुम होने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने सीईआईआर पोर्टल शुरू किया है। इसमें चोरी या गुम हुए मोबाइल की थाने में शिकायत करने के बाद सीईआईआर के पोर्टल में जाना पड़ता है। पोर्टल के जरिए मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कर देते हैं। इससे उस मोबाइल को कोई किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें

Weather Update : बारिश में राजधानी की सड़कों में जमा पानी, इतने दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव

– मोबाइल चोरी-गुम होने पर सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

– मोबाइल का आईएमईआई नंबर को डिसेबल करने के लिए सीईआईआर की वेबसाइट पर जाएं।

– वेबसाइट के होम पेज पर ही ’’ Block Stolen/Lost Mobile का Option दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
– आपके सामने Request for Blocking lost/ Stolen Mobile Phone पेज खुलेगा।

– इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर, गुमने-चोरी होने का स्थान, तारीख, पता, मोबाइल के मालिक, आइडेंटिटी प्रूफ आदि भरें।

– डिटेल भरने के बाद OTP भरें और डिक्लेरेशन पर क्लिक करें।
– आखिर में सबमिट करें।

जानकारी दर्ज होने पर आपके पास एक रिक्वेस्ट ID आएगी। इससे आप अपने चोरी हुए फोन की निगरानी कर सकते हैं। जब आपका फोन मिल जाए, तो आप ब्लॉक किए गए आईएमईआई नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
ऐसे करें आईएमईआई अनब्लॉक

– IMEI नंबर को अनब्लॉक करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर जाएं- मुख्य पेज पर UnBlock Found Mobilel पर क्लिक करें।

– इसके बाद Request ID और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– अंत में सबमिट करें।

यह भी पढ़ें

मास्टर प्लान में दर्जनों खामियां, विधानसभा में सवाल न उठे, इसलिए लागू ही नहीं किया

ऐसे करें आईएमईआई अनब्लॉक

– IMEI नंबर को अनब्लॉक करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर जाएं- मुख्य पेज पर UnBlock Found Mobilel पर क्लिक करें।

– इसके बाद Request ID और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– अंत में सबमिट करें।

Hindi News / Raipur / अगर आपका भी मोबाइल हो गया है चोरी..तो घर बैठे करे ब्लॉक और रखे निगरानी, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.