रायपुर

बड़ी खबर: रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लॉस्ट, CRPF के 6 जवान घायल, एक गंभीर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के करीब 6 जवान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जवानों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुरOct 16, 2021 / 09:46 am

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (Blast at Raipur Railway Station) हो गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 6 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन में एक खड़ी ट्रेन में शनिवार सुबह 6.30 बजे ब्लॉस्ट हुआ। ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब ट्रेन में सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। खबरों के अनुसार ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था। ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स को एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान बोगी में विस्फोट हो गया। विस्फोट में घायल जवानों के नाम विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा है। घायल जवानों में से विकास चौहान एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीआरपीएफ के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंच गए हैं।

Hindi News / Raipur / बड़ी खबर: रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लॉस्ट, CRPF के 6 जवान घायल, एक गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.