यह भी पढ़ें
Gold-Silver Price Hike: हे राम ! महंगा हुआ सोना-चांदी, इन चीजों की भी बढ़ी कीमत.. मार्केट गिरने की सामने आई ये बड़ी वजह
Chhattisgarh Income Tax Raid: बता दें कि आयकर विभाग ने रायपुर में 6 और राजनांदगांव स्थित 1 ठिकानों पर 21 मार्च की दोपहर 12.30 बजे छापा मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में बोगस बिलिंग, लेनदेन के दस्तावेज और हुंडी बरामद की गई थी। (Income Tax Raid in cg) इसके संबंध में कारोबारियों, सीए, और कैशियर से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।
अधिकांश लेनदेन कैश में Income Tax Raid: रियल एस्टेट एवं ब्रोकर द्वारा अधिकांश काम कच्चे में किया जाता था। तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज और रसीदें मिली है। बकाया जाता है कि अधिकांश लेनदेन कैश में करने के इनपुट मिले है। (Income Tax Raid in chhattisgarh) वहीं जमीन खरीदी-फरोख्त और विभिन्न कारोबार में निवेश का हिसाब भी मिला है। बाजार में ब्याज पर रकम उधार देने एवं हुंडी के पेपर्स भी मिले है। इन सभी का मिलान कर टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
पति से लड़ाई के बाद पड़ोसी के घर चली गई पत्नी, जब लौटी तो उजड़ चुका था सुहाग
जमीनों के दस्तावेज Income Tax Raid In CG: रियल एस्टेट और फाइनेंस ब्रोकर द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन रायपुर एवं राजनांदगांव के आसपास खरीदने के इनपुट मिले है। इसके दस्तावेज की जानकारी संबंधित जिलों के रजिस्ट्री दफ्तर से मांगी गई है। (income tax raid) बताया जाता है कि अधिकांश जमीनों की खरीदी पिछले तीन साल में की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में खेल Income Tax Raid In Chhattisgarh: रियल एस्टेट और फाइनेंस ब्रोकर अपने लैपटॉप, कम्प्यूटर और पेन ड्राइव में कच्चे का हिसाब रखते थे। इन सभी को एक सीक्रेट फोल्डर बनाकर रखा गया था। जांच के दौरान इसका कोडवर्ड खोलने में आईटी के अधिकारियों को साफ्टवेयर इंजीनियर की मदद लेनी पड़ी। बताया जाता है कि पेन ड्राइव को जब्त कर लैपटॉप और कम्प्यूटर का बैकअप लिया गया है।