15 अक्टूबर से खुल सकते हैं राज्य के स्कूल, शिक्षा विभाग ने भेजा CM को प्रस्ताव
इन इलाकों में हो रही बिक्री
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के पचपेड़ी नाका, मेक इन इंडिया चौक, टाटीबंध, मरीन ड्राइव, शंकर नगर, राजा तालाब, मौदहापारा, गांधी मैदान, अंबुजा मॉल के पास और नया रायपुर में कोकीन की सप्लाई ग्राहकों को दी जाती है।
इस तरह कोकीन पहुंच रही रायपुर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी में कोकीन ट्रेन, सड़क के रास्ते और कुरियर के माध्यम से पहुंच रही है। पुलिस को कुरियर से कोकीन की जानकारी होने के बाद, तस्कर खुद सड़क के रास्ते मुंबई जाकर कोकीन खरीद रहे हैं और उसे रायपुर लाकर खपा रहे हैं। कोकीन के नाम पर मुंबई के कई इलाके मशहूर है, लेकिन रायपुर के कारोबारी बांद्रा के तस्करों से इसे खरीद रहे हैं।
यहां मरे लोग भी हर महीने उठा रहे थे राशन, ऑफिसरों ने राशन दुकान पहुंचकर जांच की तब हुआ खुलासा
8 से 10 हजार प्रति ग्राम तक दाम
रायपुर में कोकीन होम्योपैथिक शीशी और जिप लॉग में पैकिंग करके बेचा जा रहा है। कोकीन की कीमत 8 से 10 हजार रुपए प्रतिग्राम के बीच नशे के सौदागरों ने तय की है। गत 2 वर्षों में यह कारोबार तेजी से राजधानी में आगे बढ़ा है। नशे का शौक पूरा करने के लिए रईसजादे तस्करों से संपर्क करते है। रायपुर के होटलों में आयोजित होने वाली पार्टियों में तेजी से कोकीन और अन्य नशों का उपयोग बढ़ रहा है।