रायपुर

अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह

Black Fungus Infection: राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस से निपटने कमर कस लिया है। जानिए क्या है ब्लैक फंगस के लक्षण, किसे होती है यह बीमारी, अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो तुरंत ले डॉक्टर से सलाह।

रायपुरMay 15, 2021 / 08:03 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का संकट गहराने लगा है। राजधानी के निजी अस्पतालों में विगत सप्ताहभर में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) से निपटने कमर कस लिया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को राज्य के तकनीकी समिति के विशेषज्ञों ने पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अनुशंसित स्टैन्डर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जारी किया है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा, क्योंकि सभी जिलों के अस्पतालों में पीड़ित मरीज के प्रकरण सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

ब्लैक फंगस एक फंगल संक्रमण है। यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है जो दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है और दवाएं ले रहे हैं। इससे उनकी प्रतिरोधात्मक क्षमता प्रभावित होती है। यदि व्यक्ति के शरीर में यह फंगस शरीर के अंदर चला जाता है तो उसके साइनस या फेफड़े को प्रभावित करता है, जिससे गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव

किसे होती है यह बीमारी
यह कोविड-19 (COVID-19) के डायबीटिक या अनियंत्रित डायबीटिज (जो स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं) तथा आईसीयू में अधिक समय तक भर्ती रहने से यह बीमारी हो सकती है। धूल भरे स्थानों में मास्क पहनकर, शरीर को पूरे वस्त्रों से ढंक कर, बागवानी करते समय हाथों में दस्ताने पहनकर और व्यक्तिगत साफ-सफाई रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: परिवार पर टूटा कोरोना का ऐसा कहर कि एक झटके में बच्चों के सिर से छिन गया मां-बाप का साया

यह लक्षण होते ही डॉक्टर से ले परामर्श
आंख व नाक में दर्द, आंख के चारों ओर लालिमा, नाक का बंद होना, नाक से काला या तरल द्रव्य निकलना, जबड़े की हड्डी में दर्द, चेहरे में एक तरफ सूजन, नाक-तालु काले रंग का होना, दांत में दर्द, दांतों का ढ़ीला होना, धुंधला दिखाई देना, शरीर में दर्द होना, त्वचा में चकते आना, छाती में दर्द, बुखार आना, सांस की तकलीफ होना, खून की उल्टी व मानसिक स्थिति में परिवर्तन आदि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Hindi News / Raipur / अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.