bell-icon-header
रायपुर

BJP Manifesto 2024: भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ गरीब, महिला, युवा और किसान के लिए.. CM साय ने बताई बड़ी बात

BJP Manifesto 2024: मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ ‘मोदी गारंटी 2024’ को लेकर सीएम साय बोले – आज हमने और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है।

रायपुरApr 15, 2024 / 08:11 am

Kanakdurga jha

Press Conference In BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगी। भाजपा ने आज चुनावी घोषणा पत्र यानी बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ ‘मोदी गारंटी 2024’ जारी कर दी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस वार्ता लिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ ‘मोदी गारंटी 2024’ को लेकर सीएम साय बोले – आज हमने और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है। आप सबने देखा की, 2014 और 2019 में भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था। आप सब लोगों ने देखा की दोनों बार की संकल्प पत्र में जो लिखा उसे हमने पूरा किया।
यह भी पढ़ें: 1975 में देश में लगी Emergency तब हुई थी ‘लोकतंत्र की हत्या’, CM साय का कांग्रेस पर करारा वार, देखें Video


सीएम साय ने बताया भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में क्या है खास?

76 पेज का ये घोषणा पत्र भारत का इतिहास बनेगा। पिछले 10 सालों में जो संकल्प थे वो हमारी सरकार ने पूरा किया है। हमारे संकल्प पत्र से 24 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए है। हमने सबको आयुष्मान योजना का सुविधा दिया। इससे लोगों को 5 लाख की मुफ्त इलाज में बहुत बड़ी राहत मिली। हमने घर-घर बिजली पहुंचाया, पानी पहुंचाया अब हमारी सरकार पाइप से घर-घर गैस पहुंचाएगी। घर-घर सोलर पैनल लगाया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / BJP Manifesto 2024: भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ गरीब, महिला, युवा और किसान के लिए.. CM साय ने बताई बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.