तहसील और कोर्ट के चक्कर काटने मजबूर… 9 हजार से ज्यादा केस अब भी पेंडिंग, लोकसभा चुनाव से बढ़ेगी मुसीबत
बीते दिनों एडीएम की संविदा समाप्त हुई है, जिसके बाद से अधिकारियों पर कार्य का भार बढ़ गया है। इस वजह से अधिकारियों को जिम्मेदारियां नए सिरे से बांटना है। बताया जाता है कि अभी दो नए अपर कलेक्टर रायपुर में पदस्थ किए जा सकते हैं।
ड्यूटी के पहले दिन ही एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दिखाया तेवर… गुंडागर्दी करने वालों की अब खैर नहीं, तुरंत होंगे बाहर
एक अपर कलेक्टर की संविदा मार्च में समाप्त हो सकती है। मुख्य पंजीयक को दो जिलों का प्रभारः राजधानी के मुख्य पंजीयक कार्यालय के मुख्य पंजीयक को रायपुर और बिलासपुर का प्रभार – दिया गया है। अब नए आईजी ऑफ • स्टांप्स के बदलने से मुख्य पंजीयक ी का प्रभार भी बदला जा सकता है।