रायपुर

भाजपा ने किया चुनाव पर फोकस, सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरों को मिलेगा राजनीति से जुड़ने का मौका

Raipur news: सोशल मीडिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले लोगों को अब राजनीति से जुड़ने का मौका मिलेगा। भाजपा सोमवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट करेगी।

रायपुरMay 28, 2023 / 02:05 pm

Khyati Parihar

file photo

Chhattisgarh news: रायपुर। सोशल मीडिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले लोगों को अब राजनीति से जुड़ने का मौका मिलेगा। भाजपा सोमवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट करेगी। इसमें सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट रहने वालों से एक परिचर्चा के बाद भाजपा अपनी विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर प्रभावित करने के लिए इंफ्लुएंसर को काम करने का मौका देगी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा युवा वर्ग जुड़े रहते हैं। अब तो गांवों में भी लोग (raipur news) सोशल मीडिया के जरिए सूचना प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए चुनाव में इस प्रभावी सोशल मीडिया का उपयोग बड़े चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढ़ें

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, परीक्षा हॉल में जाने से पहले रखें इन नियमों का विशेष ध्यान

अभी 50 इंफ्लुएंसर को देगी मौका

जानकारी के अनुसार भाजपा ने करीब 50 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को चयनित किया है। परिचर्चा के बाद इन सभी को किस तरह से भाजपा से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ना है, केंद्र सरकार की उपलब्धियों का कैसे बखान करना है, कांग्रेस (bjp news) सरकार की नाकामी को किस तरह से लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाना है इन सबका प्रशिक्षण देगी। इस कार्य के लिए एक पूरी टीम बनाई जाएगी।
11 सदस्यीय कमेटी में दो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस अभियान को सोशल मीडिया में (cg news) जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने के लिए इंफ्लुएंसर की मदद लेगी। एक प्रकार से भाजपा अपने साथ जोड़कर भाजपा का प्रचार-प्रसार करवाएगी।
यह भी पढ़ें

सियासत तेज: कांग्रेस के 9 सवालों के जवाब में भाजपा ने पूछे 27 सवाल, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन हैं

Hindi News / Raipur / भाजपा ने किया चुनाव पर फोकस, सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरों को मिलेगा राजनीति से जुड़ने का मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.