जहा हुई थी विधायक पति की हत्या, वही से ओजस्वी मंडावी शुरू करना चाहती हैं उपचुनाव का प्रचार
पार्टी ने केंद्रीय सेना के सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराने और दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को हटाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग में सुचना दी है। कलेक्टर को सीएम भूपेश बघेल का रिश्तेदार बताया है। बीजेपी का आरोप है कि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। इसके साथ ही बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा नहीं मिलने और संवेदनशील एरिया बताकर प्रचार दल को रोकने की शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है।कमांडो ट्रेनिंग के दौरान रायपुर के युवक की हुई मौत, आर्मी अस्पताल में था भर्ती
उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा को दहलाने की रची थी साजिश, तबाही का सामान जब्त
प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि दंतेवाड़ा कलेक्टर ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। कलेक्टर की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता, क्योंकि उनके कई फ़ैसले ऐसे हैं, जो पक्षपातपूर्ण है। पता चला है कि दंतेवाड़ा कलेक्टर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सभा कराना, आचार संहिता लागू होने के बाद भी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी करना, शहीद भीमा मण्डावी के मामले में प्रेस ब्रीफिंग करना, अचार संहिता का उल्लंघन करना इन सबकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। यदि इन समस्या का समाधान नहीं होता है, तो इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में इस वजह से लागू नहीं होगा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट 2019
पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन के दौरान जताया था विरोधदिवंगत दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी के नामांकन दाखिला के दौरान दंतेवाड़ा में हो रहे आचार संहिता के उलंघन को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इसका विरोध जताया था और यह तक कह दिया था कि यदि कलेक्टर को आँखों से कम दिखता है तो वे अपना चश्मा बदल लें।निर्वाचन आयोग में शिकायत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, नरेश गुप्ता समेत कई नेता मौजूद रहे।
Click & Read More Chhattisgarh News.