रायपुर

CG Polictics: भाजपा ने की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की थाने में शिकायत, महाकुंभ के आयोजन को लेकर दिया था बयान

CG Polictics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महू में दिए गए बयान को घोर सनातन विरोधी और घृणित सोच का परिचायक बताते हुए भाजपा ने एफआईआर की मांग की है।

रायपुरJan 29, 2025 / 10:39 am

Love Sonkar

CG Polictics: भाजपा ने की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की थाने में शिकायत, महाकुंभ के आयोजन को लेकर दिया था बयान
CG Polictics: महाकुंभ के आयोजन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महू में दिए गए बयान को घोर सनातन विरोधी और घृणित सोच का परिचायक बताते हुए भाजपा ने एफआईआर की मांग की है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी और सह संयोजक बृजेश पांडे ने मंगलवार शाम को सिविल लाइन थाने में इस आशय का आवेदन सौंपा है।
यह भी पढ़ें: CG Nagar Nikay Chunav: महापौर के लिए दो महामंत्री आमने-सामने! कांग्रेस ने 3, भाजपा ने 5 पूर्व पार्षदों के टिकट काटे..

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ठाकुर, प्रदेश मीडिया चिमनानी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक चंद्रवंशी और सह संयोजक पांडे ने सिविल लाइन पुलिस को सौंपे आवेदन में कहा, इन दिनों भारत के प्रयागराज तीर्थस्थल पर महाकुंभ का वृहद आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर न केवल भारत, अपितु विदेशों से भी लगभग 45 करोड़ सनातन धर्मप्रेमी प्रयागराज पहुंचकर मां गंगा के पवित्र त्रिवेणी संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे पवित्र अवसर पर कांग्रेस ने एक बार फिर अपने सनातन विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचय दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सनातन धर्मप्रेमियों की आस्था पर आघात करते हुए इस आयोजन को लेकर जो बयान दिया है। सनातन प्रेमियों के साथ ही भाजपा भी उसे घोर आपत्तिजनक मानते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्यप्रदेश के महू में महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा है, ’गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? आपको खाना मिलता है क्या? जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब हजारों रुपए खर्च करके कपीटिशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है।

Hindi News / Raipur / CG Polictics: भाजपा ने की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की थाने में शिकायत, महाकुंभ के आयोजन को लेकर दिया था बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.