रायपुर

कोरोनाकाल में किसानों की समस्याओं को लेकर BJP का पहला बड़ा प्रदर्शन आज

– किसानों की समस्याओं को लेकर BJP ब्लॉक मुख्यालय में देंगे धरना- धान की खरीदी और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग

रायपुरOct 07, 2020 / 11:32 am

Ashish Gupta

कोरोनाकाल में किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा का पहला बड़ा प्रदर्शन आज

रायपुर. कोरोना संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश सरकार (Chhattisgarh Government) के खिलाफ पहली बार बुधवार को बड़ा प्रदर्शन करेगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP Chhattisgarh State President Vishnu Deo Sai) की नई कार्यकारिणी का यह पहला आंदोलन होगा।
इसमें प्रदेशभर में खेती-किसानी की समस्या, 1 नवम्बर से धान की खरीदी और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर भाजपा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना देगी। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यात्रियों के लिए अच्छी खबर, हावड़ा से मुंबई के बीच आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

आंदोलन की यह रणनीति मंगलवार को वेबिनार के जरिए बनी। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। वेबिनार को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा, प्रदेश सरकार इस वर्ष धान खऱीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह ही 1 नवंबर से प्रारंभ करे और पिछले वर्ष की तरह किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करे।

किसान खुदकुशी मामला: भाजपा ने जांच के लिए बनाई कमेटी
उधर, दुर्ग जिले के किसान की आत्महत्या (Farmer Suicide) मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने विधायक दल की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इस जांच कमेटी के अध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा होंगे। दो अन्य सदस्यों में विधायक नारायण चंदेल और विधायक विद्यारतन भसीन को सदस्य बनाया गया है।

Raipur Coronavirus Update: रायपुर में 35 दिन बाद 300 से कम मिले कोरोना के मरीज

विधायकों की यह समिति किसानों के परिवारजनों से मुलाकात कर दस दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर नेता प्रतिपक्ष को सौंपेंगी। मालूम हो कि नकली कीटनाशक दवा की वजह से दुर्ग जिले के ग्राम मचांदूर के किसान दुर्गेश निषाद ने आत्महत्या कर ली थी। विपक्ष ने इस मामले में न्यायिक जांच और उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।

Hindi News / Raipur / कोरोनाकाल में किसानों की समस्याओं को लेकर BJP का पहला बड़ा प्रदर्शन आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.