वकालत की डिग्री रखने वाले भाजपा प्रत्याशियों में पार्टी के वरिष्ठ विधायकों में ननकीराम कंवर और बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं। इनके अलावा रायपुर उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाए गए पुरंदर मिश्रा के पास एलएलएम की डिग्री है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर सांसद और अब लोरमी सीट से प्रत्याशी अरुण साव भी वकील हैं। धरमलाल कौशिक और जगदलपुर से प्रत्याशी किरणदेव भी एलएलबी किए हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी संतोष लहरे, टंकराम वर्मा के पास भी एलएलबी की डिग्री है, जबकि कृष्णकांत ने एलएलबी प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है।
प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ भाजपा के मस्तुरी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एमबीबीएस डॉक्टर हैं। वहीं दिनेश लाल एमबीबीएस (एमडी) हैं, जबकि खिलावन साहू एमबीबीएस (एमएस) हैं।
प्रत्याशियों में दो पूर्व आईएएस हैं, इनमें ओपी चौधरी और नीलकंठ टेकाम शामिल हैं। इसी तरह एक पद्मश्री और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर अनुज शर्मा, दो विधानसभा के पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक और प्रेम प्रकाश पांडेय सहित 12 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।