14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : भाजपा के प्रत्याशियों में 5 वीं पास से लेकर डॉक्टर, वकील शामिल

CG Assembly Election 2023 : इसी सूची में घोषित प्रत्याशियों में डाक्टर, वकील और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी किए हुए हैं..

2 min read
Google source verification
bjp_flag.jpg

रायपुर। CG Assembly Election 2023 : भाजपा द्वारा घोषित दूसरी सूची के प्रत्याशियों में शिक्षा के मामले में मिली-जुली योग्यता है। कोई पांचवी, 10 वीं, 12 वीं पास हैं, तो ज्यादातर प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट है। इसी सूची में घोषित प्रत्याशियों में डाक्टर, वकील और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी किए हुए हैं।

CG Assembly Election 2023 : वकालत डिग्री धारी वाले प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं, तो डॉक्टरों की संख्या 4 हैं। इसमें एमबीबीएस किए वाले प्रत्याशी तीन हैं, जबकि बीएएमएस वाले एक हैं। सूची में दो पूर्व आईएएस भी प्रत्याशी हैं। सूची में सिर्फ एक ही प्रत्याशी पांच वीं पास है, जिनका नाम ईश्वर साहू है, जिन्हें साजा से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह 10वीं पास की संख्या 5 और 12 वीं पास की संख्या 13 हैं। प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता कम ज्यादा है, लेकिन कुछेक को छोड़ दें, तो ज्यादातर प्रत्याशी कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। कुछ तो 15 साल तक मंत्री और विधायक भी रहे हैं। इनकी राजनीति का अच्छे-अच्छे नेता भी लोहा मानते हैं।

वकालत की डिग्री वाले ये प्रत्याशी
वकालत की डिग्री रखने वाले भाजपा प्रत्याशियों में पार्टी के वरिष्ठ विधायकों में ननकीराम कंवर और बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं। इनके अलावा रायपुर उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाए गए पुरंदर मिश्रा के पास एलएलएम की डिग्री है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर सांसद और अब लोरमी सीट से प्रत्याशी अरुण साव भी वकील हैं। धरमलाल कौशिक और जगदलपुर से प्रत्याशी किरणदेव भी एलएलबी किए हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी संतोष लहरे, टंकराम वर्मा के पास भी एलएलबी की डिग्री है, जबकि कृष्णकांत ने एलएलबी प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है।

इनके पास डॉक्टर की डिग्री
प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ भाजपा के मस्तुरी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एमबीबीएस डॉक्टर हैं। वहीं दिनेश लाल एमबीबीएस (एमडी) हैं, जबकि खिलावन साहू एमबीबीएस (एमएस) हैं।

दो पूर्व आईएएस
प्रत्याशियों में दो पूर्व आईएएस हैं, इनमें ओपी चौधरी और नीलकंठ टेकाम शामिल हैं। इसी तरह एक पद्मश्री और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर अनुज शर्मा, दो विधानसभा के पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक और प्रेम प्रकाश पांडेय सहित 12 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।