यह भी पढ़ें: CG By Election: बृजमोहन अग्रवाल की सीट पर वोटिंग को लेकर उत्साह, बढ़-चढ़कर लोग कर रहे मतदान यह सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाला है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि 35 साल बाद दक्षिण विधानसभा का रिकॉर्ड टूटने वाला है, मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेंगे। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का है।भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 10:00 बजे महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान करने जाएंगे।
इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
बता दें कि रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। इसी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।