रायपुर

भाजपा: टिकट वितरण के बाद अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन, हर वर्ग को साधेगी भाजपा

CG Election 2023: टिकट वितरण के बाद प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने अब लेकर घोषणा पत्र को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

रायपुरOct 11, 2023 / 10:35 am

Khyati Parihar

भाजपा: टिकट वितरण के बाद अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन, हर वर्ग को साधेगी भाजपा

रायपुर। Raipur Election 2023: टिकट वितरण के बाद प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने अब लेकर घोषणा पत्र को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र समिति पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक ली गई। इसमें प्रदेश भर से आए सुझावों को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया ने ली। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सहित घोषणा पत्र समिति के पदाधिकारियों और सदस्य शामिल हुए।
कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं

सूत्रों के अनुसार बैठक में घोषणा पत्र के स्वरूप पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ नेताओं का स्पष्ट कहना था कि कांग्रेस की तरह भाजपा के घोषणा पत्र कोई भी ऐसा झूठा वादा नहीं किया जाएगा, जिसे चुनाव के बाद पूरा न कर सकें और जनता के सामने भाजपा नेताओं को विरोध का सामना न करना पड़े। इसके अलावा बड़े मुद्दों को लेकर जब भी चर्चा हुई तो सबसे बजट को सामने रखा गया, क्योंकि सरकार में आने के बाद क्या उस वादे को पूरा करने में कोई बजट तो आड़े नहीं आएगा। कुल मिलाकर बैठक में घोषणा पत्र में कांग्रेस की तरह हवा-हवाई वादे नहीं करने पर सहमति बनी। घोषणा पत्र समिति के पदाधिकारियों और समितियों को डेढ़ लोगों के आए सुझावों को एक सप्ताह के अंदर विभागवार शॉर्ट लिस्ट कर डिजाइन बनाने को कहा।
यह भी पढ़ें

धार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों की निगरानी के लिए टीम

घोषणा पत्र में ये सुझाव हो सकते हैं शामिल

– किसानों के धान के मुद्दे।
– संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का वादा ।
– पीएससी में गड़बड़ी की जांच ।
– किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद लेना अनिवार्य नहीं ।
– किसानों से पराली लेने का वादा ।
– शराबबंदी करने की दिशा में कदम उठाने के उपाय करने ।
– युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना।
– विभागों में रिक्त पदों की भर्ती शुरू करना।
– कांग्रेस शासन में ठप पड़े विकास कार्यों के निर्माण में तेजी लाना आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

लाखों का ठेका, सुबह 6 बजे तक नहीं लगती स्टेशन में झाडू

Hindi News / Raipur / भाजपा: टिकट वितरण के बाद अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन, हर वर्ग को साधेगी भाजपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.