रायपुर

सियासत तेज: कांग्रेस के 9 सवालों के जवाब में भाजपा ने पूछे 27 सवाल, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन हैं

Raipur news: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के नेता पत्रकारवार्ता करके मोदी सरकार की वादा खिलाफी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

रायपुरMay 28, 2023 / 01:06 pm

Khyati Parihar

file photo

Cg news: रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के नेता पत्रकारवार्ता करके मोदी सरकार की वादा खिलाफी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राजधानी में पत्रकारवार्ता लेकर मोदी सरकार से नौ सवाल पूछे। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी पत्रकारवार्ता लेकर नौ सवालों के जवाब में 27 सवाल किए हैं।
यह भी पढ़ें

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM बघेल , कहा – राज्यों को मिले उनका हक़

गरीब क्यों हो रहे और गरीब: तिवारी

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पत्रकारवार्ता में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोनोपोली चला रहे हैं। देश में ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स भाजपा के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों से वादा खिलाफी, बढ़ती महंगाई, चीन व राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव, मोदी-अडानी संबंध सहित अन्य (cg news) मुद्दों को लेकर सवाल किए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब होता जा रहा है। पिछले नौ साल में किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

Cg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा

देश आज मोदी है तो मुमकिन है…कह रहा: साव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारवार्ता में कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने नौ साल में देश का बहुत विकास किया है। देश आज मोदी है तो मुमकिन है कह रहा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में साढ़े चार साल में सिर्फ भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं (raipur news) किया। कांग्रेस का भ्रष्टाचार ईडी छापे में लगातार उजागर हो रहा है।
उन्होंने कांग्रेस के सवाल पर किसानों, आदिवासियों, एलआईसी, कोविड काल के लिए केंद्र से मिली राशि, मनरेगा, चीन से एमओयू, टुकड़े-टुकड़े गैंग, मनमोहन सिंह सरकार के अध्यादेश को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन के बाहर सरेआम (CG President Arun Shaw) फाड़ने सहित अन्य सवाल किए।
यह भी पढ़ें

केस वापस लेने का दबाव डालता रहा आरोपी , नहीं मानने पर ब्लैकमेलिंग का किया केस दर्ज , पीड़िता गिरफ्तार

Raipur news hindi today
Raipur news hindi live today
Raipur news hindi live

Hindi News / Raipur / सियासत तेज: कांग्रेस के 9 सवालों के जवाब में भाजपा ने पूछे 27 सवाल, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.