यह भी पढ़ें : कारोबारी ने पहले होटल बुलाया.. फिर मारपीट कर किया दुष्कर्म, महिल ने थाने में बताई आपबीती मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में शहर के गुंडे मोहसिन, लल्लू पठान, गौरव हैपट और उनके साथी बदमाश मोहसिन का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे है। (viral video news) जन्मदिन में युवक तलवार से केक काट रहा है तो कुछ बदमाश हाथ में तलवार लेकर नाच रहे है। इन गुंडों के खिलाफ कोतवाली, आजाद चौक और पुरानी बस्ती समेत कई थानों में अपराध दर्ज है। (breaking news) बदमाशों का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।