रायपुर

जीव विज्ञान का छात्र, लेकिन कबाड़ के जुगाड़ ने बना दिया इंजीनियर….जानें इनकी अनोखी कहानी

Raipur News: समीपस्थ ग्राम तोरला निवासी मोक्षराज साहू पिता योगेश कुमार साहू ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख लोग उनकी काबलियत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

रायपुरSep 16, 2023 / 05:25 pm

Khyati Parihar

जीव विज्ञान का छात्र

Chhattisgarh News: नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम तोरला निवासी मोक्षराज साहू पिता योगेश कुमार साहू ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख लोग उनकी काबलियत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
उसने यह चरितार्थ कर दिखाया कि अगर आदमी में लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता। इसके लिए जरूरी नहीं कि वह उस विषय का ज्ञाता हो। मोक्षराज आरंग के बद्रीप्रसाद लोधी पीजी कॉलेज में बीएससी जीवविज्ञान के प्रथम वर्ष का छात्र है, लेकिन उसने कबाड़ से जुगाड़ करके वैक्यूम क्लिनर, मिनी टेबल फैन, हेड फोन, एक्सटेंशन बॉक्स जैसी अनेक चीजें बनाई हैं।
यह भी पढ़ें

नक्सली के मास्टर माइंड दीपक राव हैदराबाद से गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था अस्पताल….पुलिस ने दबोचा

पिछले दिनों वे एक बोरे में कई प्रोजेक्ट लेकर राजधानी पहुंचे और न्यू सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल में एक-एक सामान (मॉडल) की जानकारी दी। यहां पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता हुई। उन्हें प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला। संवाददाता को उसनेे बताया कि उनके पिता और चाचा प्लंबर व इलेक्ट्रिशियन हैं। उनसे ही प्रेरित होकर वह बेकार वस्तुओं पर प्रयोग करने लगा। उसने जीव विज्ञान इसलिए चुना (CG Hindi News) क्योंकि वह गणित में कमजोर है, लेकिन नवाचार और प्रयोग उसका जुनून है।
ये नवाचार किया

वैक्यूम क्लिनर

ये है गले में लटकाने वाला पंखा। प्लास्टिक फोम से इस मॉडल को तैयार किया है। मोटर से प्लास्टिक के पंखे को गति मिलती है और आपको हवा।
मिनी टेबल फैन

पेंट के खाली बॉक्स और पीवीसी पाइप से मिनी टेबल फैन तैयार किया है। बॉक्स में मोटर और स्वीच फिट किया है। जबकि पाइप में प्लास्टिक पंखा।

Biology student turned engineer from junk
हेड फोन
प्लास्टिक बोतल के ऊपरी हिस्से में बेकार हो चुके स्पीकर को लगाया है। इलेक्ट्रिकल पाइप को बैंड कर हेड के लिए शेप तैयार किया।

Biology student turned engineer from junk
एक्सटेंशन बॉक्स

बॉडी लोशन के खाली डिब्बे में स्वीच फिट कर वायरिंग कर दी और तैयार कर दिया सबके लिए एक्सटेंशन बॉक्स।
यह भी पढ़ें

बस्तर के ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ के परफॉर्मेंस देख उड़े शिल्पा शेट्टी के होश, विक्की कौशल ने कहा- “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”

Hindi News / Raipur / जीव विज्ञान का छात्र, लेकिन कबाड़ के जुगाड़ ने बना दिया इंजीनियर….जानें इनकी अनोखी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.