
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
बिलासपुर. सिविल लाइन क्षेत्र में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों में 5 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं। बताया जा रहा है यह गिरोह साउथ दिल्ली का है और दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश व हरियाणा की युवतियां देह व्यापार कर रही थीं।
सूत्रों के अनुसार बिलासपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में अंतरराज्यीय हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 2 लड़के और 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की हीलालाल विहार कालोनी महर्षि रोड़ स्थित एक मकान को किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जहां दूसरे राज्यों से लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता है। सूचना मिलते ही बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी ओपी शर्मा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आरएन यादव के नेतृत्व में घर में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई.
सभी बालिग आरोपी
पकडे गए आरोपी 28 वर्षीय सरगना पवन पंजनाना मध्यप्रदेश के ग्वालियर और 39 वर्षीय अमित चंद्रा औरंगाबाद का रहने वाला है. ये दोनों अलग-अलग राज्य दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के युवतियों को लाकर भारी रकम देकर उनसे देह व्यापार करवाते थे.गिरफ्तार लड़कियों में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, साउथ दिल्ली के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 22, 24, 25, 28 और 32 वर्ष है. सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
Updated on:
10 Aug 2020 07:40 pm
Published on:
10 Aug 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
