scriptRaipur Crime : 1 घंटे में दो उठाईगिरी, बाइक सवार बदमाश 3.40 लाख लेकर भागे…केस दर्ज | Bike riding miscreants ran away with 3.40 lakh, Raipur crime news | Patrika News
रायपुर

Raipur Crime : 1 घंटे में दो उठाईगिरी, बाइक सवार बदमाश 3.40 लाख लेकर भागे…केस दर्ज

CG Crime News: रायपुर। उठाईगिरी करने वालों की बैंकों में आने-जाने वालों पर नजर है। सोमवार को दो बैंकों से रकम निकालकर बाहर निकलने वालों से अलग-अलग जगह उठाईगिरी हो गई।

रायपुरJul 18, 2023 / 11:46 am

Khyati Parihar

Bike riding miscreants ran away with 3.40 lakh

बाइक सवार बदमाश 3.40 लाख लेकर भागे…केस दर्ज

Raipur Crime News: रायपुर। उठाईगिरी करने वालों की बैंकों में आने-जाने वालों पर नजर है। सोमवार को दो बैंकों से रकम निकालकर बाहर निकलने वालों से अलग-अलग जगह उठाईगिरी हो गई। ठगों ने सरस्वती नगर में 40 हजार और देवेंद्र नगर इलाके में 3 लाख रुपए की उठाईगिरी की। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पहली घटना सरस्वती नगर इलाके में हुई। लक्ष्मी नारायण मंदिर कोटा निवासी संजय कुमार दोपहर करीब 12 बजे एनआईटी के पास स्थित एसबीआई बैंक गए थे। बैंक से 40 हजार रुपए निकालकर थैले में रखा और अपनी टीवीएस एक्सल के आगे वाले हिस्से पर लटका दिया। वह वापस अपने घर आ था। लक्ष्मीनारायण मंदिर से कुछ ही दूरी पर उसके चप्पल की पट्टी निकल गई।
यह भी पढ़ें

बारिश की झड़ी: घर से लेकर सड़क तक पानी-पानी, निकासी की समस्या नहीं हुई दूर

उसने दोपहिया खड़ी की और झुककर चप्पल की पट्टी ठीक करने लगा। इस बीच बाइक सवार दो युवक पहुंचे और दोपहिया में लटका थैला लेकर फरार हो गए। घटना को सामने से आ रही एक युवती ने देखा भी। संजय ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।
बैंक से ही पीछा किया

दोनों मामले में अलग-अलग बाइक में सवार चार संदिग्ध युवक नजर आए हैं और दोनों बैंकों से ही पीड़ितों के पीछे लग गए थे। कचहरी चौक बैंक से जैसे ही संदीप बाहर निकला है, उसके पीछे बाइक सवार दो युवक लग गए थे। इसी तरह संजय कुमार भी बैंक से निकला, तो उसके पीछे-पीछे (Chhattisgarh hindi news) बाइक सवार दो युवक नजर आए हैं। दोनों घटना में शामिल आरोपियों के आपस में मिले होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

बेरोजगार युवाओं को बड़ा मौका, 700 से अधिक पदों पर यहां तुरंत होगी भर्ती, अभी देखें ये तारीख, नहीं तो..

ध्यान भटकाया नहीं, मौके का था इंतजार

आमतौर पर बैंक ग्राहकों से उठाईगिरी करने वाले ध्यान भटकाने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन इन दोनों मामलों में पीड़ितों का ध्यान भटकने का इंतजार करते रहे। रास्ते में जैसे ही संजय कुमार दोपहिया रोककर चप्पल की पट्टी सुधारने झुका, वैसे ही उनका थैला लेकर भाग निकले और संदीप यूरीन के लिए गया, वैसे ही उनकी बाइक की डिक्की से रकम निकालकर भाग निकले। इस (Raipur crime news) तरह की उठाईगिरी करने वाले अक्सर बैंकों और एटीएम बूथ के आसपास मंडराते रहते हैं।
बाइक की डिक्की से निकाले 3 लाख

दूसरी घटना देवेंद्र नगर इलाके में दोपहर को हुई। जेल में भृत्य पदस्थ संदीप कचवाहे को उसके जीजा गोवर्धन कचवाहे ने कचहरी चौक स्थित बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर दिया था। यह रकम उन्हें पुराने बस स्टैंड में किसी दूसरे व्यक्ति को देना था। 3 लाख में से उन्होंने 500 रुपए का नोट निकाला। बाकी रकम को पॉलीथिन में लपेटकर बाइक की डिक्की में रख दिया।
इसके बाद पंडरी स्थित पुराना बस स्टैंड पहुंचे। पगारिया कॉम्पलेक्स के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी की और यूरीन के लिए चला गया। इस बीच बाइक सवार दो (CG Hindi news) युवक पहुंचे। डिक्की खोलकर पूरी रकम निकाल लिया और फरार हो गए। संदीप वापस आया, तो डिक्की से पूरी रकम गायब थी।

Hindi News / Raipur / Raipur Crime : 1 घंटे में दो उठाईगिरी, बाइक सवार बदमाश 3.40 लाख लेकर भागे…केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो