रायपुर

Biju Health Scheme: आयुष्मान नहीं बीजू स्वास्थ्य योजना से चल रहा इलाज, 90% निजी अस्पताल इसमें शामिल

Biju Health Scheme: राजधानी समेत प्रदेश के 90 फीसदी निजी अस्पतालों में ये योजना चल रही है। आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर भी इस योजना को लागू करने की मांग कर चुके हैं।

रायपुरJul 04, 2024 / 11:36 am

Kanakdurga jha

Biju Health Scheme: ओडिशा सरकार की बीजू स्वास्थ्य योजना में बीमारियों का पैकेज आयुष्मान भारत से अच्छा है। भुगतान भी समय पर हो जाता है। अकारण क्लेम रिजेक्ट भी नहीं किया जाता। इसलिए राजधानी समेत प्रदेश के 90 फीसदी निजी अस्पतालों में ये योजना चल रही है।
आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर भी इस योजना को लागू करने की मांग कर चुके हैं। दरअसल, ओडिशा के 5 लाख से ज्यादा मरीज हर साल यहां इलाज कराते हैं। इसलिए सभी निजी अस्पताल इस योजना को आगे बढ़कर ले रहे हैं। यही नहीं, अस्पताल के गेट पर योजना का पोस्टर भी देखा जा सकता है। इस योजना में ऐसा करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Health Tips: बरसात में बढ़ जाता है स्किन इंफेक्शन का खतरा, इन रामबाण उपायों से नहीं परेशान करेंगे सर्दी-जुकाम

प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना (शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना) चल रही है। इसमें एपीएल परिवार को हर साल 50 हजार व बीपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज कराने की सुविधा है। ये योजना प्रदेश के 800 से ज्यादा सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रही है। बीजू स्वास्थ्य योजना केवल निजी अस्पताल चला रहे हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों के पास आयुष्मान भारत योजना चलाने की मजबूरी है। ऐसे में आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों की मांग पर भी शासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
आयुष्मान की तरह बीजू योजना में सभी बीमारियों का पैकेज है और इससे ज्यादा है। डॉक्टरों के अनुसार पैकेज केंद्र सरकार ने तय किया है, लेकिन राज्य सरकार इसे घटा बढ़ा सकती है। दरअसल, जो पैकेज केंद्र से तय है, उससे ज्यादा पैकेज करने पर अतिरिक्त राशि राज्य सरकार को देनी होगी। ओडिशा सरकार ऐसा ही कर रही है। इसलिए निजी अस्पताल बीजू स्वास्थ्य योजना की ओर आकर्षित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ से लगे खरियार रोड, नुआपाड़ा, संबलपुर से काफी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं।

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत की प्रगति

Biju Health Scheme: कमीशन अच्छा, दलाल ला रहे मरीज इसलिए विवाद भी

बीजू योजना में पैकेज अच्छा होने के कारण निजी अस्पताल ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करना चाहते हैं। इस कारण कई दलाल भी इसमें कूद गए हैं। वे जल्दी इलाज का झांसा देकर अस्पतालों में मरीज ला रहे हैं। पिछले दिनों राजेंद्रनगर के एक निजी अस्पताल में ऐसा ही विवाद हुआ।
वहां एक कमर दर्द के मरीज का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था। आयुष्मान योजना से इलाज कराने के लिए भी कई दलाज व एजेंट सक्रिय रहते हैं। खासकर छोटे व मंझोले अस्पताल योजना के तहत इलाज कर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। दरअसल यहां स्थापना खर्च व स्टाफ की सैलरी बड़े अस्पतालों की तुलना में कम होते हैं।

हो रहा फ्री में इलाज

ओडिशा से काफी मरीज कैंसर का इलाज कराने के लिए आते हैं। ऐसे में बीजू स्वास्थ्य योजना से मरीजों का फ्री इलाज हो जाता है। आयुष्मान भारत योजना की तुलना में बीजू योजना में पैकेज भी अच्छा है और भुगतान भी नियमित अंतराल में होता है। मरीज भी संतुष्ट होकर जाते हैं।

Biju Health Scheme: आयुष्मान व बीजू योजना में पैकेज का अंतर इस तरह

बीमारी आयुष्मान बीजू अंतर रुपए में

Hindi News / Raipur / Biju Health Scheme: आयुष्मान नहीं बीजू स्वास्थ्य योजना से चल रहा इलाज, 90% निजी अस्पताल इसमें शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.