scriptराशनकार्ड के सत्यापन में बड़ा खुलासा, नकली आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर ले रहे राशन… लाखों लोग कर रहे हेराफेरी | Big revelation in verification ration card,register fake Aadhaar,phone | Patrika News
रायपुर

राशनकार्ड के सत्यापन में बड़ा खुलासा, नकली आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर ले रहे राशन… लाखों लोग कर रहे हेराफेरी

Fraud Ration Card : आधार कार्ड के क्यूआर कोड स्कैन करने पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बायोमैट्रिक केवाईसी अपडेेट करवाया गया है, जिसमें राशनकार्डों में ऐसे सदस्य सामने आए हैं।

रायपुरMar 04, 2024 / 10:45 am

Kanakdurga jha

rashan_card_.jpg
Fraud Ration Card : राशनकार्डों के सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 22 जून 2020 से अब तक राशनकार्डों के किए गए सत्यापन में 37 लाख 82 हजार 649 राशनकार्ड में सदस्यों के आधार नंबर गलत मिले हैं। इसमें रायपुर के 4 लाख राशनकार्ड शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि गलत जानकारी देने वाले लोग पूरे 4 साल से सरकार को चूना लगा रहे हैं। आधार कार्ड के क्यूआर कोड स्कैन करने पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बायोमैट्रिक केवाईसी अपडेेट करवाया गया है, जिसमें राशनकार्डों में ऐसे सदस्य सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

स्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा




इस मामले में खाद्य विभाग केवाईसी में गलत जानकारी मिलने वाले हितग्राहियों के नाम काटने की तैयारी की जा रही है। सभी कार्डधारियों से सही आधार नंबर मांगा गया है। प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों में प्रत्येक राशन हितग्राही का आधार नंबर कलेक्शन के लिए टेबलेट से आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन कर विभागीय साॅफ्टवेयर में अपलोड किया जा रहा है।

आधार ही नहीं, मोबाइल नंबर भी गलत

राजधानी में 6 लाख 02 हजार 248 कार्ड हैं, जिसमें 21 लाख 54 हजार 266 सदस्य हैं। इनमें से 4 लाख 07 हजार 529 आधार नंबर गलत दर्ज किए गए हैं। इसी तरह 4 हजार 950 लोगों ने अब तक आधार नंबर दिया ही नहीं है। अहम बात यह है कि सभी आधार कार्ड किसी न किसी मोबाइल नंबर से लिंक होते हैं, जिसमें मोबाइल नंबर भी गलत मिले है।
इस तरह की गड़बड़ी
आधार किसी और का राशनकार्ड किसी और का, घोषणापत्र और आधार में निवास स्थान गलत बताया गया है। एक ही परिवार में एक ही आधार कार्ड से अधिक सदस्यों के नाम, मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जुड़वा लिए गए हैं। वर्तमान में शत-प्रतिशत व त्रुटिरहित आधार नंबर दर्ज प्रत्येक हितग्राही का आधार कार्ड राशन दुकान में बायोमीट्रिक केवाईसी से जांच कराया जा रहा है, जहां कई गड़बडिय़ां सामने आ रही है। राशन दुकानों में हितग्राहियों के आधार कार्ड की जांच पर कई हितग्राहियों के आधार नंबर दूसरे हितग्राहियों के नाम पर एंट्री पाया गया है।
यह भी पढ़ें

चरित्र संदेह के चलते पत्नी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला, फिर खुद फंदे पर लटककर पति ने की आत्महत्या… सदमें में बच्चे


पोल खुलने के डर में दे रहे गलत आधार नंबर

बता दें कि आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कराया जा रहा है, जिससे आधार कार्ड के माध्यम से आय और संपत्ति की जानकारी सरकार तक पहुंच जाएगी। इससे जिन लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बना लिया है उन सब की पोल खुलना तय है। इसलिए कार्डधारी गलत आधार नंबर दे रहे हैं।

99 प्रतिशत हितग्राहियों के क्यूआर कोड स्कैन

टेबलेट में स्कैन कर विभागीय साॅफ्टवेयर में अपलोड करने पर पकड़े जा रहे हैं। जिले में कुल 132 राशन दुकान संचालित हैं। इन राशन दुकानों से 77 लाख 11 हजार 779 कार्डधारी परिवारों के 2 करोड़ 69 लाख 68 हजार 042 सदस्यों के लिए राशन का आबंटन होता है। अब तक प्रदेश के करीब 99.68 प्रतिशत हितग्राहियों के आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन हो पाया है।

जिला – कुल राशनकार्ड- सदस्य- गलत आधार

बस्तर – 205967 – 800339- 113627
कांकेर – 175904 – 714121- 79103
बिलासपुर 538340-1815942 – 284205
रायगढ़ 331714 -1086025 – 107499
रायपुर 502086 – 1882805 – 407529
बलरामपुर – 222918 -786348 – 155993
दुर्ग – 475059 – 1696375 – 374231 – 122824
जांजगीर-चांपा – 323574 – 1121302
कुल – 7711779 – 26968042 – 3782649
पूरे आंकड़े विभागीय वेबसाइट से प्राप्त
यह आंकड़े

कुल राशनकार्ड -7711779
कुल सदस्यों की संख्या – 2,69,68,042
कुल आधार – 2,68,80,477
कुल सत्यापित आधार – 2,29,40,454
सत्यापन में गलत पाए गए आधार – 37,82,649

Hindi News / Raipur / राशनकार्ड के सत्यापन में बड़ा खुलासा, नकली आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर ले रहे राशन… लाखों लोग कर रहे हेराफेरी

ट्रेंडिंग वीडियो