PM नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे करोड़ो की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे संबोधित… देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
इनपुट के आधार पर उनके ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान फैक्ट्रियों में तलाशी के दौरान तीनों स्टील करोबारियों के ठिकाने से बोगस बिलिंग करने और टैक्स चोरी दस्तावेज मिले। पूछताछ में कारोबारी ने टैक्स चोरी स्वीकार कर 4.75 करोड रुपए जमा कराया। स्टेट जीएसटी की टीम उनके ठिकानों से बरामद दस्तावेजों को जप्त कर जांच कर रही है।
कोयला खनन में मलबा धंसने से 4 ग्रामिणों की मौत, अवैध तरीके से हो रही थी खुदाई… परिवार में पसरा मातम
जुर्माना सहित होगी वसूली स्टेट जीएसटी की टीम को 6.75 करोड रुपए की टैक्स चोरी मिली। कारोबारी ने टैक्स चोरी पकडे जाने के बाद 4.75 करोड रुपए तत्काल जमा कर दिया। तीनों ही स्टील कारोबारी के ठिकाने पर मिले दस्तावेजों की जांच करने के बाद बकाया राशि भी जुर्माना सहित वसूल की जाएगी। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों कहना है कि टैक्स चोरी की राशि में और इजाफा हो सकता है फिलहाल जप्त किए गए दस्तावेजों की जांच चल रही है।