scriptPm Awas: पीएम आवास को लेकर बड़ी खबर, 2100 हितग्राहियों को मिलेगा स्वीकृति पत्र | Big news regarding PM Awas, 2100 beneficiaries will get approval letter | Patrika News
रायपुर

Pm Awas: पीएम आवास को लेकर बड़ी खबर, 2100 हितग्राहियों को मिलेगा स्वीकृति पत्र

Pm Awas: प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र तथा 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौपेंगे। साय इस मौके पर लगभग 60.20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

रायपुरNov 07, 2024 / 02:16 pm

Love Sonkar

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana

Pm Awas: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 नवंबर को जिला बलौदाबाजार में 2100 आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र तथा 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौपेंगे। साय इस मौके पर लगभग 60.20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें 32.32 करोड़ रुपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 27.88 करोड़ रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले खेल मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी

मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से बलौदाबाजार जिले में नहरों के रिमॉडलिंग एवं पक्की संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए 15.11 करोड़ विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण कार्य के लिए 6.82 करोड़ रुपए, बलौदाबाजार शहर के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड़, बीटी रोड़, सौंदर्यीकरण, पाइप लाइन विस्तार, बस स्टैंड भवन का उन्नयन एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 6.37 करोड़ रुपए, नवीन जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण के लिए 1.74 करोड़, शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 1.11 करोड, नवापारा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख, सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यालय भवन निर्माण 60 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / Pm Awas: पीएम आवास को लेकर बड़ी खबर, 2100 हितग्राहियों को मिलेगा स्वीकृति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो