scriptपेट्रोल-डीजल चोरी का यहां चल रहा बड़ा नेटवर्क, BPCL के गोदाम से निकलते ही होता है ये काम | Big Network of petrol-diesel theft in raipur, BPCL Godown out | Patrika News
रायपुर

पेट्रोल-डीजल चोरी का यहां चल रहा बड़ा नेटवर्क, BPCL के गोदाम से निकलते ही होता है ये काम

पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी और मिलावट करके बीपीसीएल को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचा रहा है

रायपुरMay 18, 2018 / 06:21 pm

चंदू निर्मलकर

petrol-diesel theft

पेट्रोल-डीजल चोरी का यहां चल रहा बड़ा नेटवर्क, BPCL के गोदाम से निकलते ही होता है ये काम

रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के गोदाम से निकलने वाले पेट्रोल, डीजल, फर्नेस ऑयल व अन्य उत्पादों की चोरी और उनमें मिलावट करने वालों का बड़ा नेटवर्क बन गया है। यह सुनियोजित ढंग से पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी और मिलावट करके बीपीसीएल को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचा रहा है।
कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से यह गिरोह मजबूत हो गया है। इसमें कुछ भी ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। पिछले माह कंपनी से निकले चार टैंकरों का फर्नेस ऑयल राजनांदगांव में खपा दिया गया। फिर उसमें मिलावट करके उन टैंकरों को वापस भेज दिया गया। कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर और उसके ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कई कई और लोग हैं, जो फर्नेस ऑयल के साथ ही पेट्रोल-डीजल भी चुरा रहे हैं। कंपनी के अधिकारी और पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है।
CG News

इस्पात इंडस्ट्री में खपत अधिक
फर्नेस ऑयल पेट्रोलियम का बाइप्रोडक्ट है। और यह इस्पात संयंत्रों में उपयोग होता है। रायपुर के सिलतरा, उरला के अलावा दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव के औद्योगिक इलाके में इसकी भारी खपत रहती है। बताया जाता है कि यह डीजल से महंगा होता है।

कंपनी की पहली कार्रवाई
पिछले कई सालों से तेल माफिया पेट्रोल-डीजल और फर्नेस ऑयल चोरी और मिलावट का खेल कर रहा है। कंपनी की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें सीधे ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले केवल पुलिस डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती थी। बताया जाता है कि फर्नेस ऑयल में मिलावट कराने वाले यूनिक ट्रांसपोर्टर के मालिक नरेश माथुर के खिलाफ राजनांदगांव में भी अपराध दर्ज हुआ है। इसके बाद कंपनी ने मंदिरहसौद थाने में अपराध दर्ज कराया।

दुर्ग-भिलाई-राजनांदगांव का गिरोह
फर्नेस ऑयल के अलावा पेट्रोल-डीजल की चोरी करने वाले गिरोह दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव के हैं। करीब दो साल पहले पुलिस ने देवेंद्र नगर के एक यार्ड में छापा मारा था। वहां केरोसिन से नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस गिरोह के लोग भी बीपीसीएल के टैंकरों की गाडिय़ों से फर्नेस ऑयल और पेट्रोल-डीजल चोरी के लिए कुख्यात है। इसके सरगना सुभाष साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में वह जमानत पर छूट गया। सूत्रों के मुताबिक उसके गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं।

पुलिस थाने में शिकायत की गई है। फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता।
मयंक धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक (औद्योगिक), रायपुर

शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है। पेट्रोल-डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ पहले भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
संजीव मिश्रा, टीआई, मंदिरहसौद, रायपुर

Hindi News / Raipur / पेट्रोल-डीजल चोरी का यहां चल रहा बड़ा नेटवर्क, BPCL के गोदाम से निकलते ही होता है ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो