रायपुर

बड़ा फैसला : शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक

Raipur Teacher recruitment exam: प्रदेश में हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसमें अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक बोनस अंक के रूप में दिए जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

रायपुरMay 14, 2023 / 01:43 pm

चंदू निर्मलकर

बड़ा फैसला : शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक

Raipur news प्रदेश में हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसमें अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक बोनस अंक के रूप में दिए जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ही अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र (Teacher recruitment exam) जारी किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा। एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 2 अंक देय होगा। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

2019 वालों को मिलेगा फायदा

इसका लाभ अतिथि शिक्षकों को मिलेगा, जिन्हें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 जून 2019 को जारी पत्र अनुसार अतिथि शिक्षक के रूप में शासकीय शालाओं में अध्ययन के लिए व्यवस्था की गई है।


ऐसे बनेगा प्रमाण पत्र

आवेदक को अपनी कार्यावधि की स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र में व्यापम पोर्टल पर बनाई गई अपना इनरोलमेंट नंबर एवं व्यापम में पंजीकृत (Teacher recruitment exam) अपना मोबाइल नंबर अंकित करेंगे। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्राप्त आवेदनों का संबंधित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरांत, व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट होने पर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र, विशेष वाहक के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय भिजवाएंगे, यहां से हस्ताक्षर होने के बाद प्रमाण पत्र अपने कार्यालय से संबंधित को वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

डायरेक्टर जनरल शैलेंद्र वी गाड़े बोले- डीआरडीओ बना रहा रोबोट सोल्जर, 5 साल में इस्तेमाल..

Hindi News / Raipur / बड़ा फैसला : शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.