रायपुर

बड़ा फैसला : शराब घोटाला मामला में अनवर और नितीश को न्यायिक रिमांड पर 14 दिन की जेल

CG Raipur News : आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को 4 दिन के ईडी रिमांड पर दिया गया है।

रायपुरMay 20, 2023 / 03:33 pm

चंदू निर्मलकर

बड़ा फैसला : शराब घोटाला मामला में अनवर और नितीश को न्यायिक रिमांड पर 14 दिन की जेल

CG Raipur News : महापौर के भाई अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को 4 दिन के ईडी रिमांड पर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने दिन-दहाड़े तेंन्दुपत्ता फड़ में लगाई आग , 183 बोरी जलकर राख

इन सभी को न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। इस दौरान उनके अधिवक्ता ने नितेश पुरोहित, ए.पी. त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को रिमांड पर लेने आवेदन पेश किया। साथ ही विशेष न्यायाधीश को बताया कि इन सभी के मोबाइल में शराब के लेनदेन से संबंधित डेटा मिला है। (CG breaking News) इसे रिकवर करने के बाद पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सभी से पूछताछ कर बयान लिया जा चुका है। उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए फिर रिमांड आवेदन लगाया गया है। अब पूछताछ करने के लिए कुछ बचा नहीं है।
इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ने पर कोर्ट की अनुमति से फिर रिमांड पर लिया जा सकता है। विशेष न्यायाधीश दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अनवर ढेबर और नीतेश के स्वास्थ्य को देखते हुए 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का निर्देश दिया। (Raipur Exclusive News) साथ ही ईडी के आवेदन पर ए.पी. त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन से पूछताछ करने 4 दिन के रिमांड पर देने का फैसला सुनाया। साथ दोनों को 23 मई को पेश करने का आदेश दिया। पेशी के लिए अदालत जाते अनवर ढेबर।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: आकाशीय बिजली की चपेट में आई 3 युवतियां , एक की हालत गंभीर

मोबाइल में मिला लेनदेन का हिसाब

ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि रिमांड के दौरान सभी के मोबाइल से डेटा और चैटिंग रिकवर की गई है। (Raipur News Update) इसके संबंध में एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन से पूछताछ किया जाना था। शराब घोटाले में हुए लेनदेन के संबंध में नीतेश के पुत्र को तलाश किया जा रहा है। वह पिछले काफी समय से गायब है। उसके मिलने पर कुछ अन्य जानकारियां सामने आएंगी।
यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : मिल के प्रदूषण से राहत नहीं, आंदोलन भी काम नहीं आया

ईडी ने आईएएस निरंजन दास को भेजा नोटिस
ईडी ने आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास को नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में 19 मई को उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही शराब घोटाले में उनकी भूमिका के संबंध में बयान लेने की जरूरत बताई गई है। (CG Raipur News) बता दें कि विशेष सचिव भारत संचार निगम लिमिटेड से प्रतिनियुक्ति पर आए आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Raipur / बड़ा फैसला : शराब घोटाला मामला में अनवर और नितीश को न्यायिक रिमांड पर 14 दिन की जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.