इन्हें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई। (CG News Update) इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण ने कहा, आज का यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए शुभ संकेत है।
भाजपा सबका साथ सबका विकास की विचारधारा से काम कर रही है। भाजपा की वजह से देश तेजी से तरक्की कर रहा है। हर वर्ग के लोगों का ख्याल भाजपा करती है। इन्ही सब से प्रभावित होकर मैंने भाजपा ज्वाइन की है।
-राधेश्याम बारले, पंथी नर्तक भाजपा की रीति-नीति अच्छी है। इसलिए मैंने इससे प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया। चुनाव में पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी शिद्दत से करूंगा। विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी तय करेगी।
-अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता
अनुज तो उन्हीं के साथ थे : सीएम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा व अन्य के भाजपा प्रवेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वो तो पहले ही उन्हीं के साथ थे। (CG BJP News) अनुज शर्मा और रमन सिंह के चिरंजीवी के साथ उनके मित्रवत संबंध थे और सीएम हाउस में ही बैठे रहते थे। आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात हैं।
ये हुए भाजपा में शामिल – अभिनेता अनुज शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के एक दर्जन कलाकारों और आधा दर्जन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, (CG BJP Party) प्रोडक्शन मैनेजर, एक दर्जन कृषकों सहित 52 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया। इनमें छात्र, व्यापारी और अधिवक्ता भी शामिल है।
– पंथी नर्तक बारले के नेतृत्व में दुर्ग संभाग के 169 कलाकारों के साथ ही रायपुर संभाग के लगभग 100 व बिलासपुर संभाग के 28 कलाकारों सहित 309 कलाकारों ने भाजपा प्रवेश किया। – पूर्व आईएएस राजपाल सिंह त्यागी।
– अखिल भारतीय मरार , माली, कुशवाहा, मौर्य, सैनी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के 28 समाज प्रमुख शामिल है। – रायपुर संभाग के गोंड आदिवासी समाज के प्रमुख युवा समाजसेवी विजय ध्रुव के नेतृत्व में धमतरी – सिहावा क्षेत्र के साहू समाज, निषाद समाज , सेन समाज , कुर्मी समाज , और अनुसूचित जाति वर्ग के 35 युवा शामिल हुए।
– रायपुर नगर निगम के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल के नेतृत्व में 28 समाज सेवी शामिल हुए। – स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, हाईकोर्ट अधिवक्ता निशांत श्रीवास्तव, अभनपुर क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारी ईश्वरलाल साहू, रायपुर में अधिवक्ता दीनबंधु, गौर प्रवीण पाल व रामकृष्ण ध्रुव शामिल हुए।