यह भी पढ़ें
बस्तर का जात्रा मेला सबसे खास, नगाड़े की गूंज में झुमते है 45 गांव के देवी-देवता… जानिए इसकी कहानी
इस दौरान ईडी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि 17 फरवरी को रायपुर से नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया गया था। महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी के साथ जुडे़ होने के इनुपट मिलने पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। अदालत ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद नीतीश को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
अचानक फैली डायरिया बिमारी, अब तक 60 लोग बिमार… 24 की हालत गंभीर
13 लोगों को नोटिस : ईडी के विशेष कोर्ट से महादेव ऐप प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल, शुभम सोनी, विकास छापरिया और सृजन एसोशिएट को समंस जारी किया गया था। इसकी तामिली नहीं होने पर फिर समंस जारी किया जाएगा।