रायपुर

भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वह देश के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहेंगे। देश के बाहर के मसलों पर सरकार जो भी फैसला करे, कांग्रेस हमेशा उसका समर्थन करेगी।

रायपुरSep 25, 2019 / 04:58 pm

Karunakant Chaubey

भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

रायपुर. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद विपक्ष ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसका समर्थन किया तो कुछ नेताओं ने इसका विरोध भी किया। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली सबसे बड़ी पार्टी है।

बेहोशी की हालत में सोई हुई है सरकार, सारे विकास के काम बंद- पूर्व मुख्यमंत्री

इसके बावजूद शशि थरूर, जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे कई वरिष्ठ नेताओं ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन किया।इस फेरहिस्त में अब छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि वह देश के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहेंगे।

अंतागढ़ टेप केस क्या है, कौन-कौन से नेता इसमें आरोपी है, जानिये इससे जुडी सभी बड़ी बातें 10 Points में

मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार को कहा, ‘देश के अंदर राजनीतिक विरोध अलग बात है, लेकिन देश के मुद्दे पर हम सरकार के साथ हैं। देश के अंदर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विरोध करते हैं। लेकिन देश के बाहर के मसलों पर सरकार जो भी फैसला करे, कांग्रेस हमेशा उसका समर्थन करेगी। हम हमेशा देश के साथ खड़े रहेंगे।’

मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान, प्रदेश के ये क्षेत्र बनेंगे नए तहसील और उप तहसील

 

इमरान अपना देश संभालें

भूपेश बघेल ने ट्वीट ट्वीट करते हुए कहा, ‘इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वह अपना देश संभाले। हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे। देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।’

टीएस सिंहदेव राशनकार्ड पहुंचाने खुद जाएंगे रमन सिंह के घर, ये है वजह

राहुल गाँधी के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के पर दिए गए बयान को इमरान ने कई बार भुनाने की कोशिश की थी। लेकिन अब कांग्रेस के कई दिग्गज मोदी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

ये कांग्रेसी दग्गज कर चुके हैं तारीफ

जयराम रमेश ने नसीहत देते हुए कहा था कि मोदी के अच्छे काम को हमें स्वीकार करना चाहिए और हर समय उन्हें खलनायक बनाने से बचना चाहिए। किसी भी काम का मूल्यांकन व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर होना चाहिए।शशि थरूर ने भी लगभग यही बात दोहराते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री अगर अच्छा काम करे तो उसकी प्रसंशा की जानी चाहिए। अगर हम हमेशा उनकी आलोचना करेंगे तो हमारी विश्‍वसनीयता कम हो जायेगी।

Hindi News / Raipur / भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.