रायपुर

भीमा मंडावी मर्डर केस की प्रारंभिक रिपोर्ट जांच अधिकारी ने न्यायिक आयोग को सौंपी

Bhima Mandavi murder case: नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट न्यायिक जांच आयोग को सौंप दिया गया।

रायपुरJul 27, 2019 / 05:30 pm

Ashish Gupta

naxali

रायपुर. Bhima Mandavi murder case: नक्सली हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और दस्तावेज न्यायिक जांच आयोग को सौंप दिया गया। आयोग इन दस्तावेजों और रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की जांच की दिशा तय करेगा। आयोग ने जांच अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पटेल को भीमा मंडावी मर्डर केस आगे जांच जारी रखने और महत्वपूर्ण जानकारियों से आयोग को नियमित अवगत कराने के निर्देश दिए।
Income Tax Return: अब महज 250 रुपए में दाखिल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कैसे

दरअसल, भीमा मंडावी हत्या मामले में शनिवार को रायपुर के सर्किट हाउस में न्यायिक जांच आयोग की बैठक हुई। बैठक में जांच अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पटेल ने आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सतीश के. अग्निहोत्री को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और दस्तावेज सौंप दिए।
Aadhaar Card: आधार कार्ड को लेकर आई ये जरूरी खबर, तुरंत पहुंचे यहां मिल रही ये सुविधा

आयोग के सचिव अरविन्द कुमार एक्का ने बताया कि श्यामगिरी घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति किसी भी तरह की जानकारी रखता है, वे आयोग को जानकारी दे सकता है। बतादें कि बीते 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरी मार्ग में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया था।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, अब हर महीने चुकाना होगा इतना अधिक बिल

इस घटना में भीमा मंडावाी और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। वहीं प्रदेश सरकार ने भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) मामले की जांच के लिए न्यायमूर्ति सतीश के. अग्निहोत्री की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था।Bhima Mandavi murder case

Hindi News / Raipur / भीमा मंडावी मर्डर केस की प्रारंभिक रिपोर्ट जांच अधिकारी ने न्यायिक आयोग को सौंपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.