scriptछत्तीसगढ़ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी फिर जातीय जनगणना पर बोले, कहा- पीएम मोदी ओबीसी नहीं.. | Bharat Jodo Yatra reached Chhattisgarh, Rahul says PM Modi is not OBC | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी फिर जातीय जनगणना पर बोले, कहा- पीएम मोदी ओबीसी नहीं..

Bharat Jodo Nyay Yatra in CG: यात्रा का 26वां दिन झारसुगुड़ा, ओड़िशा के गांधी चौक से शुरू हुआ जो बेलपहाड़ से होकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। रेंगालपाली बॉर्डर समर्थकों की भीड़ ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

रायपुरFeb 08, 2024 / 01:19 pm

चंदू निर्मलकर

bharat_jodo_nyay_yatra_in_cg_.jpg
Bharat Jodo Nyay Yatra in CG: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ प्रवेश कर चुकी है। यात्रा का 26वां दिन झारसुगुड़ा, ओड़िशा के गांधी चौक से शुरू हुआ जो बेलपहाड़ से होकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। रेंगालपाली बॉर्डर समर्थकों की भीड़ ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं की जबरदस्त भीड़ रही।
bharat_jodo_nyay_yatra_in_cg1.jpg
वहीं आज यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था…वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है…”
bharat_jodo_nyay_yatra_in_cg3.jpg
मौजूद रहे प्रदेश कांग्रेस के आला नेता

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने और राहुल गांधी के स्वागत के लिए प्रदेश के तामाम बड़े नेता मौजूद रहे। पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत प्रदेश भर के नेता एक दिन पहले ही रायगढ़ पहुंच गए थे। वहीं आज यात्रा के पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया।
bharat_jodo_nyay_yatra_in_cg2.jpg
बता दें कि सभी नेताओं को यात्रा में साथ चलने की अनुमति तो नहीं है, लेकिन काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहेंगी। यात्रा के लिए बनाई गई समितियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी फिर जातीय जनगणना पर बोले, कहा- पीएम मोदी ओबीसी नहीं..

ट्रेंडिंग वीडियो