धार्मिक व अध्यात्मिक संस्थानों को रियायती दर पर भूखंड
इससे पहले एनआरडीए ने धार्मिक और अध्यात्किम संस्थानों को रियायती दर पर भूखंड देने का निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक नया रायपुर में अक्षरधाम (स्वामी नारायण) को १० एकड़, इस्कॉन को १० एकड़, वेदमाता गायत्री ट्रस्ट को ५ एकड़, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च के लिए १-१ एकड़ जमीन रियायती दर पर
दी जाएगी।
इससे पहले एनआरडीए ने धार्मिक और अध्यात्किम संस्थानों को रियायती दर पर भूखंड देने का निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक नया रायपुर में अक्षरधाम (स्वामी नारायण) को १० एकड़, इस्कॉन को १० एकड़, वेदमाता गायत्री ट्रस्ट को ५ एकड़, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च के लिए १-१ एकड़ जमीन रियायती दर पर
दी जाएगी।
कौन से सेक्टर में क्या बनेगा
1. सेक्टर-२१- मल्टीप्लेक्स, फूड कोर्ट, इंटरटेनमेंट जोन, रिटेल कॉम्पलेक्स, बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, शॉप, ऑफिसेस कामर्शियल कॉम्पलेक्स
2. सेक्टर-१९- मल्टीमीडिया लेजर और वीडियो शो, म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेंन, राजधानी सरोवर मेंटेंनेस
(3 साल के लिए)
1. सेक्टर-२१- मल्टीप्लेक्स, फूड कोर्ट, इंटरटेनमेंट जोन, रिटेल कॉम्पलेक्स, बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, शॉप, ऑफिसेस कामर्शियल कॉम्पलेक्स
2. सेक्टर-१९- मल्टीमीडिया लेजर और वीडियो शो, म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेंन, राजधानी सरोवर मेंटेंनेस
(3 साल के लिए)
बसाहट लाने के लिए अगले तीन वर्षों के भीतर मनोरंजन के कई साधन
एनआरडीए ने जारी किया टेंडर
आध्यात्मिक क्षेत्र में भी दी गई है रियायत स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होंगे ये काम
1. इंटर मोजिट ट्रांजिट हब
2. अर्बन पार्क
3. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम
4. ट्रेड सेंटर
एनआरडीए ने जारी किया टेंडर
आध्यात्मिक क्षेत्र में भी दी गई है रियायत स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होंगे ये काम
1. इंटर मोजिट ट्रांजिट हब
2. अर्बन पार्क
3. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम
4. ट्रेड सेंटर
1696 करोड़ रुपए का होगा विकास कार्य बीते दिनों केबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक नया रायपुर के विकास कार्य के लिए 1696 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है, वहीं स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 500-500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
मिलेगा लाभ नया रायपुर के विभिन्न सेक्टर में अलग-अलग प्रायोजनों के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसके साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी संस्थानों को मिलेगा।
मुकेश बंसल, सीईओ, एनआरडीए
मुकेश बंसल, सीईओ, एनआरडीए