scriptसांसद बैज ने पूछा- क्या केंद्र सरकार MSP का कानूनी अधिकार दे रही है, जानिए जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने क्या कहा | Bastar MP asked- Is the central government giving legal rights to MSP | Patrika News
रायपुर

सांसद बैज ने पूछा- क्या केंद्र सरकार MSP का कानूनी अधिकार दे रही है, जानिए जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने क्या कहा

– लोकसभा में उठा एमएसपी का मुद्दा- सरकार किसानों को दिलाती है लाभकारी मूल्य- संसद में सांसद बैज के प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

रायपुरFeb 03, 2021 / 05:30 pm

Ashish Gupta

deepak_baij_1.jpg
रायपुर. लोकसभा में किसानों को दिए जाने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का मुद्दा उठा। बस्तर सांसद दीपक बैज ने सवाल किया कि क्या सरकार का किसानों के विभिन्न उत्पादों के लिए एमएसपी को कानूनी रूप प्रदान करने और एमएसपी को किसानों का एक कानूनी अधिकार बनाने का विचार कर ही है? इसके लिखित जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, सरकार अपनी विभिन्न स्कीमों के माध्यम से किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाती है।
सांसद बैज के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया, भारत सरकार कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए, दोनों फसल मौसमों में प्रत्येक वर्ष उचित औसत गुणवत्ता के 22 प्रमुख कृषिगत जिंसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है। सरकार अपनी विभिन्न स्कीमों के माध्यम से किसानों को लाभकारी मूल्य भी दिलाती है। सांसद बैज ने यहां भी जानना चाहा कि वर्तमान में कितने प्रतिशत किसानों को एमएसपी का लाभ मिल रहा है।

रायपुर में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे वाटर पार्क और स्विमिंग पूल, करना होगा इन नियमों का पालन

इसके लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया, सरकार की विभिन्न स्कीमों के तहत केंद्रीय और राज्य एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा रही है। इसके अलावा एमएसपी की घोषणा और सरकारी खरीद प्रचालनों के लिए समग्र बाजार भी कार्य करता है, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न अधिसूचित फसलों के लिए एमएसपी पर और उससे उपर निजी खरीद भी होती है। इसलिए एमएसपी घोषणा से लाभांवित किसानों की सटीक संख्या का आकलना करना मुश्किल है।

उचित मूल्य दिलाने खरीदी केंद्रों की स्थापना
सांसद बैज ने केंद्र सरकार से पूछा कि सरकार द्वारा मंडियों के बाहर एमएसपी से कम मूल्य पर खरीद को रोकने के लिए क्या उपाए किए गए हैं। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार की दी जाने वाले सुविधाओं और स्कीम की विस्तार से जानकारी दी।

विधानसभा का बजट सत्र: आठ दिन में विधानसभा में लगे 913 सवाल, जमकर हंगामे के आसार

साथ ही उन्होंने बताया कि एमएसपी पर सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद को प्रभावी बनाने के लिए और किसानों को एमएसपी के अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए उत्पादन, विपणन योग अधिशेष, किसानों की सुवधिा और भंडारण जैसे अन्य अवसंरचना की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नैफेड, एफसीआई जैसी केंद्रीय नोडल एजेंसियों और संबंधित राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा खरीद केंद्र खोले जाते हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में खरीदी केंद्रों की स्थापना की गई है।

Hindi News / Raipur / सांसद बैज ने पूछा- क्या केंद्र सरकार MSP का कानूनी अधिकार दे रही है, जानिए जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो