रायपुर

बांग्लादेश हुआ एम्स रायपुर का मुरीद, कोरोना के ट्रीटमेंट के लिए मांगा सहयोग

एम्स में वेबीनार के तीसरे दिन सार्क देशों को रोगियों की जांच करने के बारे में बतायाकोविड 19 के इलाज में आईसीयू और वेंटीलेटर प्रबंधन है महत्वपूर्ण

रायपुरApr 21, 2020 / 12:50 am

VIKAS MISHRA

एम्स की वेबीनार में सार्क के चिकित्सकों को प्रस्तुति देते डॉ. अतुल जिंदल।

रायपुर . दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (सार्क) के चिकित्सकों के साथ स्वयं के अनुभव साझा करने की दिशा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से वेबीनार के तीसरे दिन सोमवार को आईसीयू और वेंटीलेटर मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बांग्लादेश के वरिष्ठ चिकित्सक ने ट्रीटमेंट गाइडलाइंस के लिए एम्स का सहयोग मांगा, जिसे तुरंत स्वीकार करते हुए उनकी गाइडलाइंस को एम्स के अनुभव के अनुरूप परिवर्तित किया गया। अब बांग्लादेश में इन्हीं गाइडलाइंस के माध्यम से कोविड.19 रोगियों की जांच और इलाज होगा।
वेबीनार की तीसरी कड़ी में कोविड.19 वार्ड के इंचाज डॉ. अतुल जिंदल ने पिछले एक माह के अनुभव के आधार पर सार्स कोविड.19 में आईसीयू और वेंटीलेटर प्रबंधन विषय पर प्रस्तुति दी। डॉ. जिंदल ने बताया कि व्यस्क रोगियों में 80 प्रतिशत माइल्ड,15 प्रतिशत मॉडरेट और 5 प्रतिशत ही क्रिटिकल कंडीशन के रोगी मिल रहे हैं। ऐसे में रोगियों के प्रबंधन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने रेस्पिरेटरी फेलियर, अचानक मृत्यु, पैथोजेनेसिस, हाइपोक्सिया प्रबंधन, जांच करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोविड.19 ट्रीटमेंट के दौरान सीबीसी, आर्गन फंक्शन, कार्डिक फंक्शन जिसमें ईसीजीए इको आदि शामिल है और चेस्ट का एक्सरे करने का सुझाव दियाए जिससे रोगी की स्थिति को समझने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने चिकित्साकर्मियों से पीपीई पहनकर रोगी तक जाने का अनुरोध किया ताकि उनमें संक्रमण न फैले।
150 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
वेबीनार संयोजक डॉ. एकता खंडेलवाल ने बताया कि इसमें सार्क देशों के 150 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक ने एम्स रायपुर के चिकित्सकों से ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी मांगी तो वेबीनार में उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें इस संबंध में जरूरी जानकारी दी। वेबीनार के आखिरी दिन मंगलवार को प्रो. अजॉय कुमार बेहरा की प्रस्तुति होगी।

Hindi News / Raipur / बांग्लादेश हुआ एम्स रायपुर का मुरीद, कोरोना के ट्रीटमेंट के लिए मांगा सहयोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.