22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Band Baja Baraat: शादियों के सीजन में बाजार पर बरसेंगे 3,000 करोड़ रुपए, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर..

Band Baja Baraat: प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यापार होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
wedding

Band Baja Baraat: छत्तीसगढ़ के रायपुर देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यापार होने की संभावना है। इस शुभ अवसर पर शादियों की शुरुआत हो चुकी है, जो 18 दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

Wedding Season: शादियों के सीजन के लिए तैयारियां शुरू

Band Baja Baraat: कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी व प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि इस दौरान पूरे देश में लगभग 48 लाख शादियां होने का अनुमान है, जो व्यापारिक गतिविधियों को काफी बढ़ावा देगा। इस सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार और खानपान जैसी विभिन्न श्रेणियों में व्यापार में जबरदस्त वृद्धि हो रही है।

कैट के मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन एवं अजय अग्रवाल ने बताया कि शादियों के लिए विभिन्न सेक्टरों में बुकिंग का दौर जारी है। मैरिज हॉल से लेकर बैंड बाजा वालों को कई महीना पहले बुक कर लिया गया है। लिहाजा इस सीजन में बाजार को बूस्टर मिलेगा।

रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

शादी के इस सीजन में बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे, क्योंकि लगभग 80% खर्च शादी में काम करने वाली अन्य एजेंसियों पर जाता है। व्यापारियों ने ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपनी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है। कैट ने इस शादी के सीजन को भारतीय अर्थव्यवस्था में सनातन अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान मानते हुए कहा कि यह आर्थिक और सामाजिक रूप से देश को मजबूत करेगा।