scriptतीन महीने से बंद मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक हटी | Ban on cataract operation stopped for three months | Patrika News
रायपुर

तीन महीने से बंद मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक हटी

नई गाइडलाइन जारी

रायपुरJun 17, 2020 / 08:44 pm

lalit sahu

तीन महीने से बंद मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक हटी

तीन महीने से बंद मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक हटी

रायपुर . प्रदेश में मोतियाबंद ऑपरेशन पर लगी रोक को हटा दिया गया है। कोरोना संक्रमण के डर के चलते मोतियाबिंद ऑपरेशन और नसबंदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को बंद करना पड़ गया था, जिससे आम जनता परेशान हो रही थी। अब केंद्र ने ऑपरेशन की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत मरीजों को सर्जरी के पहले ‘नॉन-कोविडÓ का सहमति पत्र देना होगा। बुधवार को स्वास्थ्य संचालक ने सभी जिला मुख्य चिकित्सा व अधिकारी(सीएमएचओ) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर नई गाइडलाइन की जानकारी दी। ऑपरेशन के दौरान पीपीई किट, एन९५ मॉस्क समेत संक्रमण से बचाव की सभी सावधानी बरतने कहा गया। बता दें कि अगर, मोतियाबिंद पक गया और समय पर ऑपरेशन नहीं किया गया तो हमेशा के लिए मरीज की आंखों की रोशनी छिन जाने का खतरा रहता है। हालांकि इन ३ माह में आपातकालीन ऑपरेशन जरूर हुए, मगर उनकी संख्या बहुत कम रही। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच की गई और उन्हें आगे की तारीख दे दी गई।
छत्तीसगढ़ में लघु वनोपजों के परिवहन के लिए टी.पी. पास की अनिवार्यता होगी खत्म

सभी सीएमएचओ और अस्पताल अधीक्षकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मरीज आने लगेंगे तो ऑपरेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे।
डॉ. सुभाष मिश्रा, राज्य नोडल अधिकारी, राज्य अंधत्व निवारण समिति

Hindi News / Raipur / तीन महीने से बंद मोतियाबिंद ऑपरेशन पर रोक हटी

ट्रेंडिंग वीडियो