रायपुर

यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! 29 दिन में ही थमे एयरपोर्ट से दुर्ग जाने वाली AC सिटी बस के पहिये, सामने आई यह बड़ी वजह

Raipur News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली एसी सिटी बसों के पहिये 29 दिन बाद फिर थम गए हैं।

रायपुरAug 28, 2023 / 11:16 am

Khyati Parihar

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Chhattisgarh News: रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली एसी सिटी बसों के पहिये 29 दिन बाद फिर थम गए हैं। मशक्कत के बाद 2 एसी बसों का संचालन 25 जुलाई से शुरू किया गया था। अब यात्री बस मालिकों के विरोध के बाद 23 अगस्त से इसे बंद कर दिया गया है। परिवहन अधिकरण ने यात्री बस मालिकों की याचिका की (Raipur News) सुनवाई करते हुए इसका आदेश जारी किया है।
इसका संचालन दोबारा शुरू करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 31 अगस्त को दावा-आपत्ति और परमिट आवेदनों की सुनवाई करेगा। सुनवाई में अर्बन सोसाइटी के अधिकारी, एसी बस संचालक व इसका विरोध करने वाले यात्री बस मालिकों के दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। साथ ही स्टॉपेज, निर्धारित मार्ग, टाइमिंग, किराया और एसी बसों के संचालन को लेकर होने वाली परेशानी पर चर्चा होगी। बता दें कि एसी सिटी बसों को माना एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलाने 2017 में 5 वर्ष के लिए परमिट जारी किया गया था। अवधि दिसंबर 2022 में समाप्त होने के बाद दोबारा 5 वर्ष के लिए परमिट जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: प्रदेश में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, बढ़ने लगा इन जिलों का तापमान…जानें IMD का ताजा अपडेट

नियम विरुद्ध संचालन आरोप

यात्री बस मालिकों ने एसी बसों का संचालन नियम विरुध्द करने और परमिट शर्तो का उल्लघन करने का आरोप लगाते हुए अधिकरण में अपील की। अपनी याचिका में बताया कि इसके संचालन से उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है। उन्हें यात्री नहीं मिलने से (City Traffic) नुकसान हो रहा है।
इस रूट पर चलती थीं बसें

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, रायपुरा चौक, टाटीबंध चौक, कुम्हारी, चरौदा, भिलाई-3, पॉवर हाउस चौक, राजेन्द्र नगर चौक, दुर्ग बस स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जाता है।
यह भी पढ़ें

CG Train Alert: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें…. स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

2 सिटी बसों का संचालन

कोरोनाकाल मार्च 2022 में यात्री बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालात के सामान्य होने के बाद दोबारा इनका संचालन शुरू किया गया। एयरपोर्ट से दुर्ग के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए 25 जुलाई से 2 एसी बस का संचालन शुरू किया गया। शहरी यातायात सोसायटी के मैनेजर बद्री चंद्राकर और एसी बस संचालक मनीष जैन ने बताया कि सुनवाई के दौरान प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखेंगे।
यात्री बसों में धक्के खाने मजबूर

एसी सिटी बसों में यात्री आराम से सीट में बैठकर सफर कर रहे थे। सामान्य यात्री बसों से थोडा़ ज्यादा किराया होने के बाद भी यात्री इसमें सफर करना पसंद कर रहे थे। जबकि सामान्य यात्री बसों में उन्हे भीड़ में खड़े होकर धक्के खाना पड़ रहा है। निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर बसों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का लंदन में दिखा जलवा, ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर किया नृत्य


Cg airport news today
Cg airport news live
Cg airport news helicopter crash
raipur airport news today
raipur airport fight
Raipur news br />raipur weather
latest news india

Hindi News / Raipur / यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! 29 दिन में ही थमे एयरपोर्ट से दुर्ग जाने वाली AC सिटी बस के पहिये, सामने आई यह बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.