यह भी पढ़ें : संजयनगर से नेहरूनगर तक निगम की मेन पाइपलाइन पर बसा मोहल्ला भोग के बाद की महाआरती बलराम जयंती पर पूजा महोत्सव संस्था प्रमुख तमाल कृष्ण दास प्रभु के मार्गदर्शन में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह की विधि-विधान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करने में लीन नजर आए। श्रद्धालुओं ने बताया कि 101 पकवानों में 25 प्रकार की मिठाई, 50 से अधिक सब्जी, 20 प्रकार की नमकीन शामिल थी। इसके बाद महाआरती की गई।
यह भी पढ़ें : गणेश उत्सव : जर्जर सड़कों पर गद्दों के बीच हिचकोले खाते हुए पूजा-पंडालों में जाएंगे साधु झूलन यात्रा का था अंतिम दिन पूजा महोत्सव के साथ ही शनिवार को झूलन यात्रा का भी अंतिम दिवस था। इस कारण झूलन यात्रा महा महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें राधा महा सुंदर, राधा रमण को झूला झुलाया गया। सभी भक्तों ने मिलकर भगवान के भजन-कीर्तन और नृत्य किया। इस कार्यक्रम में अनंतश्याम दास, भक्त वत्सल दास, संकीर्तन दास, यश दास, दयानिधि दास, भक्त रोहित साहू, सहित दुर्ग इस्कॉन के 50 भक्त एवं अन्य पांच सौ से अधिक सदस्य महोत्सव में शामिल हुए।