रायपुर

एप्पल का मोबाइल हवन में चढ़ाने से थमेगी मौत बताकर बाबा ने 40 लाख ठगे

Chhattisgarh News : डिजिटल इंडिया के जमाने में भी लोग अंधविश्वास में फंसे हुए हैं।

रायपुरJul 08, 2023 / 10:48 am

Kanakdurga jha

एप्पल का मोबाइल हवन में चढ़ाने से थमेगी मौत बताकर बाबा ने 40 लाख ठगे

Chhattisgarh News : डिजिटल इंडिया के जमाने में भी लोग अंधविश्वास में फंसे हुए हैं। फर्जी बाबाओं और तांत्रिकों के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण पुरानी बस्ती इलाके में सामने आया है। कथित तांत्रिक के मायाजाल में फंसे कारोबारी ने अपने जीवनभर की कमाई लूटा दी।
15 लाख की और कर रहा था डिमांड

परिवार में संकट और अकाल मौत का भय दिखाकर तांत्रिक ने उनसे 40 लाख रुपए ठग लिए। हद तो यह है कि तांत्रिक ने हवन में चढ़ाने के लिए एप्पल का मोबाइल और टीवी भी मांग लिया। (raipur news) कारोबारी ने दो मोबाइल और टीवी फायनेंस कराकर तांत्रिक को दिया। तांत्रिक लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर उसने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की। (cg news) पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को एक होटल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

आपको भी घर बैठे आ रहे जॉब ऑफर! तो हो जाए सावधान.. नौकरी की आड़ में कर रहे ठगी, पलक झपकते हो रहा अकाउंट खाली

पुलिस के मुताबिक हेयर एंड केयर के नाम से दुकान चलाने वाले लेखराम साहू के पास अक्टूबर 2021 में ब्रह्मदत्त इंगले आया। उसने खुद को बालाजी तिरुपति का पंडित बताते हुए ज्योतिष और तंत्र विद्या का जानकार बताया। लेखराम ने उनसे अपना भविष्य और परिवार के बारे में पूछा। ब्रह्मदत्त ने उसे परिवार में घोर संकट और किसी सदस्य के असमय मौत होने का डर दिखाया। इस समस्या के निवारण के लिए तंत्र मंत्र और अनुष्ठान कराने का झांसा दिया। लेखराम उसकी बातों में आ गया। इसके बाद ब्रह्मदत्त चला गया, लेकिन बार-बार फोन करके लेखराम को अनुष्ठान कराने के लिए कहता था। उसने दावा किया कि 51 बकरों की बलि देने से उसका परिवार नुकसान से बच जाएगा। लेखराम उसकी बातों में आ गया। फिर बलि देने के लिए उसके खाते में कभी 10 हजार, तो कभी 20 हजार रुपए जमा करता रहा। बाद में खर्च बढ़ने के नाम पर 2 लाख रुपए जमा करवाया। इसके बाद नकदी के बदले सोने के जेवर की भी मांग करने लगा। लेखराम ने कुछ गहने खरीदकर उसे दिया।
यह भी पढ़ें

अपने ही दोस्त पर चलाई गोली, तड़पकर हो गई मौत, सामने आई ये वजह..

ससुराल वालों को भी संकट में बताता था

तांत्रिक ने लेखराम को पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया था। लेखराम के अलावा उसके ससुराल वालों को भी संकट में बताता था। अनुष्ठान करने के नाम पर रायपुर आने लगा। उनके घर में पूजा-पाठ करके चला जाता था। इस बीच आरोपी तांत्रिक ब्रह्मदत्त ने लेखराम को उसके बेटे के असमय मौत का भय दिखाया। इसके लिए तंत्र क्रिया करनी होगी। हवन में एप्पल का मोबाइल और टीवी लगेगा। मोबाइल और टीवी को तोड़कर हवन में स्वाहा करने से मौत थम जाएगी। लेखराम ने तत्काल एप्पल का मोबाइल और सैमसंग का एलईडी फायनेंस कराकर तांत्रिक के पास भेज दिया। इसके कुछ दिन बाद फिर उसने एक मोबाइल की मांग की। लेखराम उसकी मांग पूरी करने लगा। अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ यह सिलसिला अप्रैल 2023 तक चलता रहा। तांत्रिक पीड़ित से कुल 40 लाख रुपए ले चुका था।
यह भी पढ़ें

फर्जी बैंक खोलकर गांव में 3 करोड़ की ठगी, पति-पत्नी निकले मास्टर माइंड

कई यजमान हैं

आरोपी तांत्रिक ब्रह्मदत्त ने कई लोगों को झांसे में लिया है। बताया जाता है कि रायपुर के अलावा आसपास के शहरों में उसके कई यजमान हैं। उनसे वह इसी तरह से रकम लेता रहता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। सीएसपी पुरानी बस्ती सुरेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी के मोबाइल के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं। आरोपी तंत्र मंत्र से समस्या का समाधान, वशीकरण, फेस रीडिंग जैसे काम करने का दावा करता है। आशंका है कि इसने कई लोगों को लेखराम की ही तरह ठगा है। पीड़ितों की शिकायत मिलने पर और मामला दर्ज किया जाएगा।
फोन कर करता था परेशान

आरोपी इतना शातिर था कि पीड़ित को दिन भर में कई बार फोन करके डराता था। आरोपी पीड़ित से जेवर, मोबाइल-टीवी सहित कुल 40 लाख रुपए ले चुका था। पीड़ित कर्ज में डूब गया। इस बीच आरोपी ने फिर 15 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर शुक्रवार को उसे फाफाडीह के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Raipur / एप्पल का मोबाइल हवन में चढ़ाने से थमेगी मौत बताकर बाबा ने 40 लाख ठगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.