यह भी पढ़ें: CG Strike: नगरीय निकाय मंत्री के बंगले का घेराव, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन… इससे पहले आदिवासी महिला शिक्षिकाओं सहित 3000 से अधिक शिक्षकों ने नेशनल हाईवे पर दंडवत प्रणाम कर सरकार से अपनी मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया था। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा, हमारी सेवाओं और बलिदानों का समान किया जाए।
बीएडधारियों को शिक्षक बनने का अवसर देने के बाद उनकी सेवाओं को सुरक्षित रखना सरकार की जिमेदारी है। उन्होंने निर्णय लेकर समायोजन की स्पष्ट नीति बनाने की अपील की। इस विरोध प्रदर्शन ने सरकार के समक्ष शिक्षकों की मांगों को लेकर एक गंभीर संदेश दिया है।
छत्तीसगढ़ के बीएडधारी सहायक शिक्षक विगत एक माह से अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के मंत्रियों के निवास पर जाकर छत्तीसगढ़ के नववर्ष के प्रथम पर्व छेरछेरा के अवसर पर समायोजन का दान देने की गुहार लगाई।
छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व को दान और उदारता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन किसी के घर से दान देने से मनाही नहीं की जाती। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए बीएड धारी सहायक शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, टंकराम वर्मा और अन्य मंत्रियों के घर जाकर छेरछेरा मांगते हुए कहा कि छेरछेरा बर आये हन, समायोजन मांगथन।