रायपुर

कोई सुधार नहीं, यात्रियों को रुला रहा रेलवे, देरी के वजह से ‘आजाद हिंद’ रद्द

CG Railway Staion News : रेलवे की समयसारिणी हर दिन तार-तार हो रही है।

रायपुरJul 09, 2023 / 10:21 am

Kanakdurga jha

कोई सुधार नहीं, यात्रियों को रुला रहा रेलवे, देरी के वजह से ‘आजाद हिंद’ रद्द

CG Railway Staion News : रेलवे की समयसारिणी हर दिन तार-तार हो रही है। गर्मी हो बरसात रेलवे प्रशासन का ट्रेनें चलाने को लेकर एक जैसा रवैया बना हुआ है। लगातार यात्री ट्रेनों के लेटलतीफी का शिकार हो रहे हैं। हद ये है कि हावड़ा-मुंबई जैसी मुख्य रूट की ट्रेनें 12 से 14 घंटे देरी से चलने के कारण कैंसिल करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में मर्डर, खून से सनी मिली अधेड़ की लाश, हत्यारों ने सर कुचलकर कर दी हत्या

CG Railway Staion News : ट्रेन रद्द हो जाने से ऐन वक्त में मजबूर होकर सैकड़ों यात्री आने-जाने से वंचित हो रहे हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। गर्मी के चार महीने के पीक यात्री सीजन में ट्रेनें कछुआ चाल से चलीं। रेलवे प्रशासन ट्रेनें समय पर चलाने को लेकर गंभीर नजर आता है। पिछले छह महीने से ऐसी स्थिति बनी हुई है, ऐसा कोई दिन न हो जब ट्रेनें कई घंटे लेट न आती-जाती हों। एक सप्ताह से सारनाथ, अहमदाबाद-हावड़ा, बरौनी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल जैसी दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें 5 से 6 घंटा देरी चलने के कारण यात्री परेशान हुए। ऐसी चाल ट्रेनों की बनी हुई है।
200 से ज्यादा यात्रियों की कंफर्म टिकट कैंसिल: बड़े स्टेशनों से सैकड़ों यात्री हर श्रेणी में बैठते हैं। ऐन वक्त पर ट्रेनें कैंसिल कर दिए जाने से 200 से 300 यात्रियों के कंफर्म टिकट कैंसिल हो गए। ऐसे यात्री जरूरी कामकाज करने से वंचित हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update : सावन की झड़ी! मौसम विभाग ने की इन जिलों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी

रैक नहीं मिला तो हुई रद्द

CG Railway Staion News : शनिवार को एक सूचना जारी कर रेलवे प्रशासन ने तर्क दिया है कि अत्यधिक विलंब से चलने के कारण 6 जुलाई को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इस वजह से हावड़ा तरफ से रैक ही नहीं मिला तो 8 जुलाई को चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द हो गई।


बिलासपुर-टिटलागढ़ रद्द ट्रेन कल चलेगी
संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई को बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द कर दी गई थी। उस ट्रेन को चलाने का फरमान शनिवार को जारी हुआ।

यह भी पढ़ें

महिला कांग्रेस ने निकाली रैली, PM मोदी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन, देखें VIDEO

चक्रधरपुर रेलवे के महादेवसाल स्टेशन में 4 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी

– बोल बम यात्रा को देखते हुए चक्रधरपुर रेलवे के महादेवसाल मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेला में 4 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज घोषित किया है। 8 जुलाई से 31 अगस्त आते-जाते ये ट्रेनें रुकेंगी।
– 13287/13288 दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस हर रविवार व सोमवार को।

– 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस हर रविवार और सोमवार को

– 18109/18110 टाटानगर इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस प्रतिदिन

– 18113/18114 टाटानगर बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस प्रतिदिन महादेवसाल स्टेशन में 2 मिनट रुककर चलेगी।

Hindi News / Raipur / कोई सुधार नहीं, यात्रियों को रुला रहा रेलवे, देरी के वजह से ‘आजाद हिंद’ रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.