यह भी पढ़ें: CG Ayushman: आयुष्मान का 1400 करोड़ का पेमेंट रुका, दो माह से अस्पतालों को नहीं मिली फूटी कौड़ी… आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप से नहीं बनने पर लिंक से बनाएं जाएंगे। ऑपरेटर आईडी नहीं होने पर बेनिफिशरी आईडी से भी बनाया जाएगा। कार्ड आंबेडकर अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल पंडरी, मातृ-शिशु अस्पताल कालीबाड़ी व विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में बनाए जाएंगे। इनमें शहरी सीएचसी गुढ़ियारी, आयुर्वेदिक अस्पताल, खोखोपारा, बिरगांव तथा शहरी पीएचसी मोवा, लाभांडी, चंगोराभाठा, भाठागांव, कचना, गोगांव, हीरापुर, काशीराम नगर, भनपुरी, मठपुरैना, देवपुरी में कार्ड बनाए जाएंगे।
इसी तरह राजातालाब, बोरियाकला, रामनगर, आमासिवनी, डीडीयू नगर व उरला में जाकर लोग आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। बीपीएल परिवार को हर साल 5 लाख व एपीएल परिवार को 50 हजार तक फ्री इलाज मिलता है। ये सुविधा सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में मिलती है।