Ayushman Card Holders: सरकार ने आयुष्मान का बढ़ाया लिमिट
जानकारी के लिए बता दें सरकार इस स्कीम से अभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा दे रही है, जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपए तक किया जा सकता है। इसी के साथ मिडिल क्लास के हर परिवारों को 50 हजार रुपए इलाज कराने की सुविधा है, जिसे भी बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आयुष्मान (Ayushman Card Holders) नोडल एजेंसी को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है।
छत्तीसगढ़ में परिवारों की संख्या
Ayushman Card Holders: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में लगभग 56 लाख से ज्यादा गरीब परिवार रहते हैं। इसी के साथ सामान्य परिवारों की बात की जाए तो यहां लगभग 8.82 लाख मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी परिवारों को अभी इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता को दुगना किया जा सकता है।जटिल बीमारियों की भी राशि बढ़ा सकती है राज्य सरकार
प्रदेश में ऐसी जटिल बीमारियां हैं जिनके इलाज का खर्च फिलहाल 5 लाख रुपए से अधिक होता है। उन बीमारियों के मरीजों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता स्कीम में भी राहत दी जाती है। इसमें फिलहाल 25 लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है। जानकारों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर इसकी लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है। आयुष्मान योजना में इलाज के लिए 1211 से अधिक अस्पताल रजिस्टर्ड हैं, जिनमें 835 सरकारी व 376 से ज्यादा निजी अस्पताल हैं। इनमें फ्री इलाज की सुविधा है।
यह भी पढ़ें