यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद एक और नई बीमारी ने दी दस्तक, छत्तीसगढ़ में अब तक 150 से अधिक बच्चे बीमार
2647073 सदस्यों का कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य
रायपुर जिले में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता व आयुष्मान योजनांतर्गत 552102 परिवार के 2647073 सदस्यों का कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं, लेकिन अब तक 50 से 55 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। 30 सितंबर कार्ड बनवाने की आखिरी तिथि है।हेल्प लाइन नंबर 104 से मिलेगी जानकारी
आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही 5 लाख तथा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्र हितग्राही 50 हजार तक का लाभ पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों में उठा सकते हैं। योजना के तहत 52 सरकारी और 160 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं। रायपुर जिले में 900 च्वॉइस सेंटरों पर नि:शुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है। राशि लेने पर शिकायत टोल फ्री नंबर डायल 104 और 180030003468 की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बढ़ी छत्तीसगढ़ की चिंता: 24 घंटे में मिले इतने मरीज, लेकिन कई राज्यों में इकाई में सिमटा आंकड़ा
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, महाविद्यालयों के प्राचार्यों की तरफ से निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंडों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित च्वॉइस सेंटरों पर 30 सितंबर तक नि:शुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है।कार्ड बनवाने यह जरूरी
1. राशन और आधार कार्ड जरूरी।
2. परिवार के सभी सदस्यों की एक-एक पासपोर्ट साइज की फोटो।
2. रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर बताना जरूरी।
यह भी पढ़ें: इन अफवाहों के डर से लोग अभी भी नहीं लगवा रहे कोरोना वैक्सीन, आप भी जानिए वो वजह