यह भी पढ़ें
13 हजार सहायक शिक्षकों की जाएगी नौकरी ? सुप्रीम कोर्ट इस दिन सुनाएगी B.Ed वालों की भर्ती पर फैसला
Ayodhya Ram Mandir : वहां से 12.20 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी। इस फ्लाइट से पहले दिन प्रदेश के करीब 26 यात्री मुंबई से वाया अयोध्या गए। (ayodhya ram mandir) इस फ्लाइट से रायपुर के यात्री मुंबई में उतरने के 1 घंटे बाद वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे। बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट को मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे जोडा़ गया है।
अयोध्या का किराया 26 से 28 हजार
Chhattisgarh To Ayodhya : रायपुर से मुबंई होते हुए वाया अयोध्या जाने का किराया इस समय 26 से 28 हजार के बीच है। वहीं रायपुर से दिल्ली और वहां से दूसरी फ्लाइट में अयोध्या जाने का किराया 22 हजार से 26 हजार रुपए है। (Ram Mandir) वहीं अहमदाबाद होते हुए 28 से 30 हजार रुपए तक पहुंच गया है। वही यात्रियों की संख्या को देखते हुए किराया और बढ़ने की उम्मीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है। (ayodhya ram mandir) बता दें कि अयोध्या से मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद से सीधी फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।
Chhattisgarh To Ayodhya : रायपुर से मुबंई होते हुए वाया अयोध्या जाने का किराया इस समय 26 से 28 हजार के बीच है। वहीं रायपुर से दिल्ली और वहां से दूसरी फ्लाइट में अयोध्या जाने का किराया 22 हजार से 26 हजार रुपए है। (Ram Mandir) वहीं अहमदाबाद होते हुए 28 से 30 हजार रुपए तक पहुंच गया है। वही यात्रियों की संख्या को देखते हुए किराया और बढ़ने की उम्मीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है। (ayodhya ram mandir) बता दें कि अयोध्या से मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद से सीधी फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।