रायपुर

Ayodhya Dham के लिए आज रवाना होगी एक और स्पेशल ट्रेन, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी

Shree Ramlalla Darshan Yojana: श्रीरामलला के दर्शन योजना के तहत मंगलवार को प्रदेश के 850 श्रद्धालुओं को पहला जत्था विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा।

रायपुरMar 05, 2024 / 12:57 pm

Shrishti Singh

Raipur News: श्रीरामलला के दर्शन योजना के तहत मंगलवार को प्रदेश के 850 श्रद्धालुओं को पहला जत्था विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस विशेष ट्रेन को 5 मार्च को सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के मिनी ऐमेजोन जंगल को मिलेगा बेस्ट टूरिज्म विलेज आवार्ड, कायकिंग और बैम्बू राफ्टिंग पर्यटकों की बनी पहली पसंद

इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 5 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा, श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा।, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें

Lok sabha Chunav 2024: BJP के बाद कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची! रेस में ये नाम सबसे आगे, देखें



Hindi News / Raipur / Ayodhya Dham के लिए आज रवाना होगी एक और स्पेशल ट्रेन, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.